मैदान पर फिर दिखी कैफ और शोएब के बीच पुरानी प्रतिद्वंदिता, अख्तर बोले- 'मारना चाहता था मुक्का'

अपने खेल जमाने में कैफ उन गिने-चुने बल्लेबाजों में से एक थे, जिन्होंने अख्तर के खिलाफ क्रीज से बाहर निकलने की हिम्मत की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shoaib Akhtar. (Photo Source: Twitter/Mustafa Abid)

Shoaib Akhtar. (Photo Source: Twitter/Mustafa Abid)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गुरुवार को पहला मुकाबला इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच खेला गया। इस रोमांचित करने वाले संस्करण के पहले ही मैच ने प्रशंसकों को उनके बीते हुए दिनों में पहुंचा दिया, जब मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिला।

Advertisment

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के ओपनिंग मैच में मोहम्मद कैफ ने एक बार फिर अख्तर के गेंदों का सामना करने के दौरान क्रीज पर चहलकदमी की। अपने खेल जमाने में कैफ उन गिने-चुने बल्लेबाजों में से एक थे, जिन्होंने अख्तर के खिलाफ क्रीज से बाहर निकलने की हिम्मत की। हालांकि अपने खेल के दिनों की तरह अख्तर ने इस बार भी कैफ के इस दृष्टिकोण की सराहना नहीं की।

2003 में इसी तरह शोएब अख्तर ने आउट किया था

भारतीय बल्लेबाज की रणनीति का जवाब देते हुए, अख्तर ने एक शानदार बाउंसर फेंका, जो कैफ के आंखों के सामने से गुजर गया और बल्लेबाज के पास कोई जवाब नहीं था। शोएब अख्तर ने 2003 में इसी तरह से कैफ को आउट किया था। मैच के समाप्त होने के बाद अख्तर ने मजाक में कहा कि उन्होंने कैफ को कई बार उनके खिलाफ चहलकदमी नहीं करने की चेतावनी दी थी।

अख्तर ने हंसते हुए कहा, 'वह फिर से मेरी ओर चल रहा है। मुझे बस उसे मुक्का मारने का मन कर रहा है।' उन्होंने कहा, 'मैंने कैफ से कई बार टेलीविजन पर कहा है कि उनके सामने इस तरह चहलकदमी न करें, लेकिन कैफ ने इसे फिर से किया।'

मैच के स्टार रहे युसूफ पठान

Advertisment

हालांकि मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया, जिसे जिसे दोनों देशों के प्रशंसकों ने खूब सराहा। दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो अख्तर ने अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 21 रन दिए और एक विकेट लिया। दूसरी ओर मोहम्मद कैफ ने इंडिया महाराजा के लिए 42 रनों की पारी खेली।

मैच के स्टार रहे युसूफ पठान, जिन्होंने एशिया लायंस के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पठान ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और कुछ आकर्षक शॉट्स खेले। उन्होंने केवल 40 गेंदों में 80 रन बनाए और महाराज ने 6 विकेट शेष रहते 176 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

T20-2022 General News India Cricket News Legends League Cricket