Advertisment

क्रिकेट जगत को झटका! दो वर्ल्ड कप जिताने वाले महान खिलाड़ी के अचानक संन्यास लेने की घोषणा

आन्या श्रुबसोले इस साल द हंड्रेड में हिस्सा लेंगी। वह इस टूर्नामेंट में अपने करियर का आखिरी मैच खेलेंगी। उन्होंने 2004 में घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
ANYA SHRUBSOLE

इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज और विश्व कप विजेता आन्या श्रुबसोले ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। आन्या श्रुबसोले ने शार्लेट एडवर्ड्स कप का फाइनल जीतने के बाद संन्यास लेने का फैसला किया है। इस फाइनल मैच में उनकी टीम ने द ब्लेज को हराकर खिताब अपने नाम किया। बता दें कि तेज गेंदबाज आन्या श्रुबसोल ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

द हंड्रेड में आखिरी बार मैच खेलते दिखेंगी आन्या श्रुबसोले

Advertisment

आन्या श्रुबसोले इस साल द हंड्रेड में हिस्सा लेंगी। वह इस टूर्नामेंट में अपने करियर का आखिरी मैच खेलेंगी। उन्होंने 2004 में घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया। आन्या श्रुबसोल ने अपने संन्यास को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि अब इस टूर्नामेंट में मेरा समय खत्म हो गया है। मैंने खेलना इसलिए जारी रखा क्योंकि मुझे वास्तव में मजा आया।

"मैं पिछले कुछ सीजन से इस टीम के साथ खेलने के लिए बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं, क्योंकि उनके पास अव्वल दर्जे के खिलाड़ियों का एक समूह है।"

वर्ल्ड कप दिलाने में निभाई थी बड़ी भूमिका

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रुबसोले मामूली खिलाड़ी नहीं, बल्कि वह साल 2009 और 2017 में इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थी। साल 2017 में उन्होंने लॉर्ड्स में विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। वह 2022 महिला विश्व कप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की सदस्य थीं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल में खेला था।

आन्या श्रुबसोले ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में इंग्लैंड के लिए 8 टेस्ट मैचों में 19 विकेट लिए हैं। उन्होंने 86 एकदिवसीय मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया और 106 विकेट लिए। आन्या श्रुबसोल ने 79 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 102 विकेट लिए। अंतरराष्ट्रीय टी-20 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 5 विकेट रहा। इंग्लैंड टीम के लिए आन्या का योगदान हर खिलाड़ी को याद रहेगा। 

Cricket News General News England