टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का चौंकाने वाला खुलासा, अख्तर- ब्रेट ली से नहीं इस गेंदबाज से खाते थे खौफ

वीरेंद्र सहवाग ने मजाक में कहा कि जब मुथैया मुरलीधरन उनसे बेहतर प्रदर्शन करते थे, तो उनके इगो को ठेस पहुंचती थी। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virender-Sehwag

Virender-Sehwag

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने करियर में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कईं विरोधी गेंदबाजों के पसीने छुड़ाए थे। सहवाग ने शोएब अख्तर से लेकर ब्रेट ली और मैक्ग्रा जैसे दिग्गज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए परेशान किया था। हालांकि, ऐसा नहीं है कि सहवाग को किसी भी गेंदबाज का खौफ नहीं था, वो किसी तेज गेंदबाज से नहीं  बल्कि एक स्पिनर से काफी डरते थे। इस बात का खुलासा सहवाग ने अब खुद किया है।

Advertisment

गौरव कपूर से बातचीत में वीरेंद्र सहवाग ने गेंदबाज का किया खुलासा

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सहवाग ने गौरव कपूर के साथ ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में बात करते हुए कई खुलासे किए हैं। सहवाग इस बातचीत के दौरान अपने करियर के बारे में बात करते हुए बताया कि वो कभी भी शोएब अख्तर, ब्रेट ली या फिर ग्लैन मैक्ग्रा जैसे तेज गेंदबाजों से नहीं डरे, बल्कि एक स्पिन गेंदबाज ने उनको खूब परेशान किया था।

हालांकि, उस गेंदबाज को छोड़कर सहवाग ने बाकी के स्पिन गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए खूब रन बनाए थे, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाज मुरलीधरन का सामना करने से सहवाग भी खौफ खाते थे।

सहवाग ने कहा कि, 'एकमात्र गेंदबाज जिसके खिलाफ मैं आउट होने से डरता था, वह थे मुथैया मुरलीधरन। हर कोई सोचता था कि यह शेन वार्न या शोएब अख्तर या ब्रेट ली या ग्लेन मैक्ग्रा होंगे, लेकिन इनके खिलाफ मैं आउट होने से कभी नहीं डरता था। मुझे अपने शरीर या अपने हेलमेट पर चोट लगने का डर था।'

Advertisment

उन्होंने कहा, 'मैक्ग्रा के खिलाफ ऐसा था, हम उनके खिलाफ रन नहीं बना सकते, बस इतना ही। मगर  मुरलीधरन के खिलाफ मुझे डर था। मुझे नहीं पता था कि मैं उनके खिलाफ कैसे रन बनाऊंगा, क्योंकि मैं आउट होने से डरता था। मैं उनका दूसरा चुनने के लिए काफी संघर्ष करता था।' 

सहवाग ने मजाक में कहा कि जब मुरलीधरन उनसे बेहतर प्रदर्शन करते थे, तो उनके इगो को ठेस पहुंचती थी। 

General News India Cricket News T20-2023 Test cricket