पूर्व भारतीय दिग्गज हार्दिक पांड्या में देखते हैं एमएस धोनी जैसा स्मार्ट कप्तान

पिछले साल अपने डेब्यू सीजन में बतौर कप्तान गुजरात को चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पांड्या की कप्तानी की इस बार भी खूब चर्चा हो रही है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sunil Gavaskar ON MS Dhoni AND Hardik Pandya

Sunil Gavaskar ON MS Dhoni AND Hardik Pandya

26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर दूसरी बार फाइनल में प्रवेश कर लिया है। गुजरात की इस शानदार जीत में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने अहम योगदान रहा।

Advertisment

साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी भी चर्चा का विषय रही, क्योंकि उन्होंने अपने गेंदबाजों का शानदार उपयोग किया है। इस बीच मुंबई के खिलाफ क्वालीफायर-2 में जीत के बाद पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।

हार्दिक अपनी कप्तानी से धोनी की याद दिलाते हैं- सुनील गावस्कर

पिछले साल अपने डेब्यू सीजन में बतौर कप्तान गुजरात को चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पांड्या की कप्तानी की इस बार भी खूब चर्चा हो रही है। हार्दिक की कप्तानी में गुजरात का प्रदर्शन इस बार भी शानदार रहा है। गुजरात ने चेन्नई के हाथों पहले क्वालीफायर में मिली शर्मनाक हार के बाद शानदार वापसी करते हुए दूसरे क्वालीफायर में मुंबई को 62 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है।

गुजरात की इस शानदार जीत के बाद दिग्गज सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी की तारीफ करते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'हार्दिक धोनी को लेकर काफी खुले विचार रखते हैं। उनको धोनी की खुले दिल से तारीफ करते देखा जा सकता है। पिछले मुकाबले में भी जब धोनी और हार्दिक टॉस के लिए मैदान पर आए थे तो काफी मजाकिया महौल बना हुआ था, लेकिन जब एक बार मैच शुरू हो जाता है तो महौल अलग होता है। हार्दिक के पास आने वाले मुकाबले में जीतकर खुद को साबित करने का अच्छा मौका है।'

Advertisment

गावस्कर ने आगे कहा, 'जब वह पिछले साल पहली बार कप्तानी कर रहे थे, तो किसी को नहीं पता था क्या होगा। क्योंकि वह सबसे रोमांचक और उत्साहित करने वाले क्रिकेटरों में से एक रहे हैं। लेकिन वह रोमांचक हिस्सा, हमने पिछले साल देखा है। वह टीम को जिस तरह शांत रखते हैं, धोनी की याद दिलाता है। यह एक खुशमिजाज टीम है, जो कि हम चेन्नई के साथ भी देखते हैं। इसका काफी श्रेय हार्दिक को जाता है।' 

बता दें कि फाइनल खेलनी वाली दोनों टीमों के बीच आईपीएल के इस सीजन का पहला मुकाबला इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें गुजरात जीतने में कामयाब रही थी।

Gujarat Indian Premier League Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Sunil Gavaskar Hardik Pandya MS Dhoni Chennai