भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रांची के JSCA स्टेडियम में खेला गया, जहां श्रेयस अय्यर और इशान किशन की धमाकेदार पारियों की बदौलत मेजबान भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 279 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे टीम इंडिया ने 45.5 ओवर में 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। इस जीत से साथ भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी की।
मारक्रम-हेंड्रिक्स की बेहतरीन साझेदारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने शुरुआत में ही दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया। इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स और एडन मारक्रम ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की। हेंड्रिक्स 74 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 9 चौका और एक छक्का लगाया।
वहीं मारक्रम ने 89 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने क्रमश: 30 और 35* रनों का योगदान दिया। भारत के लिए मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
श्रेयस ने लगाया शानदार शतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को इस मुकाबले को जीतने के लिए अच्छी शुरुआत की जरूरत थी। हालांकि, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (13) और शुभमन गिल (28) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद इशान किशन और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और साउथ अफ्रीका को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
युवा बल्लेबाज इशान किशन अपने शतक से चूक गए और 93 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 7 छक्के जड़े। हालांकि, श्रेयस ने शानदार शतक लगाया और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। उन्होंने नाबाद 113 रन बनाए, जिसमें 15 चौके शामिल रहे। संजू सैमसन ने 30 रनों का योगदान दिया। भारत ने यह लक्ष्य 45.5 ओवर में 3 विकेट हासिल किया।