Asia cup 2023 :भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी के कारण एशिया कप (Asia cup) 2023 को लेकर काफी संदेह बना हुआ था कि क्या पाकिस्तान को टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिलेगा? इस बीच आज एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने इस बात पर आखिरी मुहर लगाते हुए शेड्यूल की घोषणा कर दी है।
काउंसिल ने फैसला लिया है कि टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेल जाएगा जिसमें पाकिस्तान 4 मैचों की मेजबानी करेगा तो वहीं, श्रीलंका 9 मैचों की। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेले जाएगा। इस बीच अब टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।
यह दो खिलाड़ी एशिया कप (Asia cup) 2023 के लिए करेंगे टीम में वापसी
ईएसपीएन क्रिकइंफो की मुताबिक टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2023 के लिए टीम में वापसी करने की तैयारी में हैं। बुमराह और श्रेयस दोनों की हाल ही में पीठ की सर्जरी हुई थी, जिसके कारण वे आईपीएल और डब्ल्यूटीसी के फाइनल में नहीं खेल पाए थे, और अब वे ठीक होने के लिए एनसीए में हैं।
एनसीए का मेडिकल स्टाफ दोनों खिलाड़ियों के सितंबर में एशिया कप के लिए उपलब्ध होने को लेकर आशावान है। बुमराह ने बार-बार पीठ में चोट लगने के कारण मार्च में न्यूजीलैंड में सर्जरी करवाई। बुमराह ने पिछले सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20ई के बाद से एक भी मैच नहीं खेले हैं। बता दें कि, बुमराह मुख्य रूप से फिजियोथैरेपी कर रहे हैं लेकिन हाल में उन्हें धीरे-धीरे गेंदबाजी करते देखा गया है जो एक अच्छा संकेत है।
श्रेयस को अपनी पीठ के निचले हिस्से में उभरी हुई डिस्क से परेशान होकर मार्च में अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम टेस्ट खेलना छोड़ना पड़ा। उसके बाद मई में लंदन में उनकी सर्जरी हुई और अब उनकी फिजियोथेरेपी चल रही है।
पिछले सीजन में भारत शर्मनाक तरीके से हुआ था बाहर
इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत करने वाला है। ऐसे में एशिया कप (Asia cup) 2023 में टीम का प्रदर्शन बेहद ही मायने रखता है। गौरतलब है कि भारत साल 2022 में खेले गए एशिया कप में बेहद ही बुरी तरह बाहर हुआ था। सभी को लगा था कि भारत की एशिया कप की ट्रॉफी उठाएगा लेकिन श्रीलंका ने यह कारनामा किया।