श्रेयस अय्यर ने खरीदी शानदार मर्सिडीज एसयूवी, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर एक शानदार गाड़ी के मालिक बने हैं। उन्होंने 2.45 करोड़ रुपये में मर्सिडीज-एएमजी जी 63 4मैटिक एसयूवी खरीदी है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shreyas Iyer. (Photo Source: Zee News)

Shreyas Iyer. (Photo Source: Zee News)

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता के लिए इंडियन टी-20 लीग 2022 का सीजन अच्छा नहीं रहा और टीम 14 मैचों में से केवल 6 मैच जीत सकी। वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही। इस बीच कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर एक शानदार गाड़ी के मालिक बने हैं। उन्होंने 2.45 करोड़ रुपये की कीमत पर मर्सिडीज-एएमजी जी 63 4मैटिक एसयूवी खरीदी है।

Advertisment

मर्सिडीज-एएमजी जी 63 4मैटिक (Mercedes-AMG G 63 4Matic)  फेमस जी-वैगन (G-Wagon) सीरीज की टॉप वैरिएंट है। यह एएमजी 4.0-लीटर वी8 बिटुर्बो इंजन द्वारा संचालित है, जो 430 किलोवाट (585 hp) का आउटपुट देता है और 850 एनएम का पीक टॉर्क होता है। इसके स्पीड के बारे में बात करें तो यह SUV केवल 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

कार डीलर ने तस्वीर शेयर करते हुए दी बधाई

लैंडमार्क कार्स मुंबई ने गाड़ी के साथ श्रेयस अय्यर की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को बिल्कुल नई मर्सिडीज-बेंज जी 63 के लिए बधाई। हम स्टार परिवार में आपका स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि आप इस स्टार को चलाने का उतना ही आनंद उठाएंगे जितना हमें आपकी कवर ड्राइव देखने में आता है।"

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने इंडियन टी-20 लीग के इस सीजन में कोलकाता का नेतृत्व किया। टीम का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा और दो बार की चैंपियन कोलकाता अंकतालिका में सातवें स्थान पर रही। कप्तान के लिए भी यह टूर्नामेंट बहुत अच्छा नहीं था। फ्रेंचाइजी ने हर मैच के प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया, जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा।

Advertisment

इस बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में वह अफ्रीकी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे और टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे। अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा। इस टीम की अगुवाई केएल राहुल करेंगे।

Cricket News India General News Shreyas Iyer