दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2021 के पहले चरण से ही शानदार फॉर्म में है। सीजन के पहले चरण में दिल्ली के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से टीम में शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद ऋषभ पंत को दिल्ली का कप्तान बनाया गया था और उनकी नेत़ृत्व में टीम अंक तालिक में नंबर एक पर पहुंच गयी। हालांकि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है, लेकिन कप्तानी का भार पंत के कंधों पर ही है। इस पर बात करते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा है कि वापसी के बाद टीम की कप्तानी वापस नहीं मिलने पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है।
पिछले सीजन में दिल्ली फाइनल तक पहुंची
दरअसल, 2018 में गौतम गंभीर के सीजन के बीच में कैप्टेंसी से हटने के बाद श्रेयस अय्यर को दिल्ली टीम की कप्तानी मिली थी। तब से इस युवा खिलाड़ी के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2019 और 2020 में दो बार आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल हुई है। पिछले सीजन में दिल्ली की टीम फाइनल तक पहुंची थी, जहां उसे पांच बार के चैंपियन मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
फैसले का सम्मान करता हूं
अय्यर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कैप्टेंसी ने उनके कैरियर के ग्रोथ में मदद की है। इस बारे में हंगामा करने के बजाय, उन्होंने यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में पंत को कप्तान के रूप में जारी रखने के दिल्ली के फैसले का सम्मान किया। श्रेयस ने कहा कि 'जब मुझे कप्तानी मिली, तो मैं अलग तरह से सोचता था। मेरे निर्णय लेने की क्षमता वास्तव में शानदार थी। इसने पिछले दो वर्षों में वास्तव में मदद की है। मैं दिल्ली फ्रैंचाइजी के निर्णय का सम्मान करता हूं।
कप्तानी गंवाने के बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ
अय्यर ने आगे कहा कि कप्तानी गंवाने के बाद उनकी सोच में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है। वह अपनी बल्लेबाजी पर भी उतना ही ध्यान दे रहे हैं। ऋषभ पंत सीजन की शुरुआत से वास्तव में अच्छा कर रहे हैं, इसलिए दिल्ली टीम ने उन्हें सीजन के अंत तक कप्तान बनाने का फैसला किया। मैं इसका पूरा सम्मान करता हूं। अय्यर ने कहा कप्तान के रूप में मुझे दबाव में पसंद है। दबाव के साथ चुनौतियां आती हैं और मेरी मानसिकता ऐसी है कि मैं दबाव की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करता हूं।
बुधवार को दिल्ली ने हैदराबाद को हराया
बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में अय्यर ने पंत के साथ 67 रनों की साझेदारी कर कैपिटल्स को जीत दिलाई थी। दिल्ली के लिए अय्यर ने सर्वाधिक 47 रन बनाये थे।
श्रेयस अय्यर ने DC के फैसले को लेकर दिया बयान, कहा- पंत को कप्तान बनाये रखने का सम्मान करता हूं
आईपीएल 2021 के पहले चरण में श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से टीम में शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद ऋषभ पंत को दिल्ली का कप्तान बनाया गया था
Shreyas Iyer ( Image Credit: Twitter)
दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2021 के पहले चरण से ही शानदार फॉर्म में है। सीजन के पहले चरण में दिल्ली के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से टीम में शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद ऋषभ पंत को दिल्ली का कप्तान बनाया गया था और उनकी नेत़ृत्व में टीम अंक तालिक में नंबर एक पर पहुंच गयी। हालांकि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है, लेकिन कप्तानी का भार पंत के कंधों पर ही है। इस पर बात करते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा है कि वापसी के बाद टीम की कप्तानी वापस नहीं मिलने पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है।
पिछले सीजन में दिल्ली फाइनल तक पहुंची
दरअसल, 2018 में गौतम गंभीर के सीजन के बीच में कैप्टेंसी से हटने के बाद श्रेयस अय्यर को दिल्ली टीम की कप्तानी मिली थी। तब से इस युवा खिलाड़ी के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2019 और 2020 में दो बार आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल हुई है। पिछले सीजन में दिल्ली की टीम फाइनल तक पहुंची थी, जहां उसे पांच बार के चैंपियन मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
फैसले का सम्मान करता हूं
अय्यर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कैप्टेंसी ने उनके कैरियर के ग्रोथ में मदद की है। इस बारे में हंगामा करने के बजाय, उन्होंने यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में पंत को कप्तान के रूप में जारी रखने के दिल्ली के फैसले का सम्मान किया। श्रेयस ने कहा कि 'जब मुझे कप्तानी मिली, तो मैं अलग तरह से सोचता था। मेरे निर्णय लेने की क्षमता वास्तव में शानदार थी। इसने पिछले दो वर्षों में वास्तव में मदद की है। मैं दिल्ली फ्रैंचाइजी के निर्णय का सम्मान करता हूं।
कप्तानी गंवाने के बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ
अय्यर ने आगे कहा कि कप्तानी गंवाने के बाद उनकी सोच में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है। वह अपनी बल्लेबाजी पर भी उतना ही ध्यान दे रहे हैं। ऋषभ पंत सीजन की शुरुआत से वास्तव में अच्छा कर रहे हैं, इसलिए दिल्ली टीम ने उन्हें सीजन के अंत तक कप्तान बनाने का फैसला किया। मैं इसका पूरा सम्मान करता हूं। अय्यर ने कहा कप्तान के रूप में मुझे दबाव में पसंद है। दबाव के साथ चुनौतियां आती हैं और मेरी मानसिकता ऐसी है कि मैं दबाव की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करता हूं।
बुधवार को दिल्ली ने हैदराबाद को हराया
बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में अय्यर ने पंत के साथ 67 रनों की साझेदारी कर कैपिटल्स को जीत दिलाई थी। दिल्ली के लिए अय्यर ने सर्वाधिक 47 रन बनाये थे।