श्रेयस अय्यर: एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के ऐलान हो चुका है। मेगा टूर्नामेंट के लिए लंबे समय से चोटिल चल रहे खिलाड़ियों की वापसी ने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। फैंस के बीच यह सवाल उठने लगे की चोटिल खिलाड़ियों को अपनी फॉर्म वापस लाने में समय लगेगा, ऐसे में इतने बड़े इवेंट में खिलाड़ियों को टीम को शामिल करना एक बड़ा रिस्क हो सकता है।
उल्लेखनीय है की केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल होने के बाद वापस से अब टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की श्रेयस अय्यर के लिए टीम में जगह पाना आसान नहीं था। उन्होंने इसके लिए काफी पापड़ बेले हैं।
श्रेयस अय्यर ने एशिया कप टीम में जगह पाने के लिए दी अग्नि परीक्षा
श्रेयस अय्यर ने बैंगलोर में अभ्यास मुकाबले में 199 रन की शानदार पारी खेली, जिससे चयनकर्ताओं को विश्वास हो गया कि मध्यक्रम का यह बल्लेबाज अब फिट है और एशिया कप के लिए टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार है। अय्यर गंभीर पीठ की चोट से पहले तीनों प्रारूपों के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिसके लिए इंग्लैंड में सर्जरी की आवश्यकता थी, जिसके कारण वह मार्च से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हो गए।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए खिलाड़ियों को पास करना होगा ये 10 टेस्ट! कोहली तक के लिए मुश्किल
इंडियन क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि, "उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में गेंदबाजों की धुनाई करते हुए अभ्यास मुकाबले में 199 रन बनाए। चयनकर्ताओं को अपनी फिटनेस के बारे में अधिक सबूत देने के लिए, उन्होंने उस मैच के पूरे 50 ओवरों तक फील्डिंग की।"
आइए देखें फैंस का रिएक्शन-
Practice match mein to Thala ne bhi overseas century maar di thi 🙄
— Ishu (@PocketDynamoo) August 24, 2023
Good for him. 4th position is fixed now🔥🔥
— Er.Atul Vaidya🇮🇳🚩 (@atulvai04795672) August 24, 2023
He is coming back with a boom💥
— Nabab 🇮🇳 (@iNabab7) August 24, 2023
GOAT is Back
— ASHISH (@Ashish87652264) August 24, 2023
Don is back 🔥☝️
— Shreyy (@Sadly_shrey) August 24, 2023
Shreyas the spin basher 💪
— Vinay (@11O12OO2) August 24, 2023
Can’t wait for him
The nightmare of spinners is here 🔥🔥
— Tas 🇮🇳 (@TasneemKhatai1) August 24, 2023
Kyu Hillllaaa dala na pic.twitter.com/xjQYzcUTTy
— Kunal Kharalkar (@kunalspits) August 24, 2023
Bhagwan dekh rha hai iska hardwork koo
— Bharath (@Bharath_068) August 24, 2023
Run banane se fitness milti hai kya bhai... pic.twitter.com/VOfWQyJWPE
— hsb (@hsb230197) August 24, 2023
एशिया कप टीम इंडिया के लिए नहीं होगा आसान
इस महीने के आखिर में 30 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाला है। टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे से इनकार के बाद टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। जिसके मुताबिक टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मुकाबले मेजबान पाकिस्तान में और बाकी के बचे नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाने वाले हैं।
इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग लेगी। जिनको दो ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान सहित नेपाल को शामिल किया गया है। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को रखा गया है।