श्रेयस अय्यर की चोट ने बढ़ाई कोलकाता टीम की टेंशन, इंडियन टी-20 लीग से भी बाहर!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए श्रेयस अय्यर इंडियन टी-20 लीग के आगामी सीजन के कुछ मैचों से भी बाहर हो सकते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shreyas Iyer (Source: Twitter)

Shreyas Iyer (Source: Twitter)

भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दौरान पीठ की चोट के कारण बाहर हो गए थे। वह चोट के चलते बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे। वहीं अब रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हुए श्रेयस अय्यर इंडियन टी-20 लीग के आगामी सीजन के शुरुआती कुछ मैचों से भी बाहर हो सकते हैं।

Advertisment

बताया जा रहा है कि कोलकाता के कप्तान श्रेयस चलने में मुश्किलों का सामना करना रहे हैं और अगर इन बातों पर विश्वास किया जाए तो फ्रेंचाइजी को शुरुआती कुछ मैचों के लिए एक कप्तान की तलाश करनी पड़ सकती है।

बता दें कि श्रेयस अय्यर पिछले काफी समय से कमर की चोट से परेशान हैं। इससे पहले भी वह जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। चोट के कारण ही उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था। वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भी नहीं खेले थे और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया था।

17 मार्च से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज

हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड और कोलकाता फ्रेंचाइजी की ओर से श्रेयस को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि टेस्ट सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। पहला वनडे 17 मार्च को मुंबई, दूसरा 19 मार्च को विशाखापट्टनम और तीसरा 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।

Advertisment

वहीं इंडियन टी-20 लीग का आगामी सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है। पिछले सीजन में लीग स्टेज के बाद कोलकाता की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही और प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। इसलिए, अय्यर का टीम के लिए उपलब्ध होना काफी मायने रखता है, नहीं तो टीम के लिए मुश्किल परिस्थितियां हो सकती हैं।

Indian Premier League General News India Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Shreyas Iyer IND vs AUS India vs Australia 2023