/sky247-hindi/media/media_files/ylwKo13jvWXp0Na9IEhF.jpg)
Shreyas Iyer is dating Trisha Kulkarni
हम इस रिपोर्ट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर एक विस्फोटक दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं। टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले श्रेयस ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया.
श्रेयस अय्यर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। उनकी निडर बल्लेबाजी शैली की तुलना पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से की जाती है।
/sky247-hindi/media/post_attachments/92931b160a2f32e3ddfc92281279b13123d13e439f6c3ab7a74ba03ebb02dfc2.jpg)
कहा जा रहा है कि श्रेयस त्रिशा कुलकर्णी को डेट कर रहे हैं। यह जानकारी तब भी सामने आई जब श्रेयस से जुड़े लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले गए।
/sky247-hindi/media/post_attachments/fcc7bbfe36ec2d1a60ac997ef80e41f90bacde47e136651e98a9e5728b0d30f3.jpg)
तृषा लाइम लाइट से दूर रही हैं। साथ ही इंस्टाग्राम पर उनका अकाउंट प्राइवेट है.
त्रिशा को हाल ही में स्टेडियम में देखा गया। इसके अलावा, तृषा ने दिवाली समारोह में भी भाग लिया था।