Advertisment

श्रेयस अय्यर ने किया खुलासा क्यों उन्होंने पहले वनडे में कैच लेने के बाद डांस किया था

"वे मुझे चिढ़ा रहे थे, 'एक कैच छोड़ो, एक कैच छोड़ो'। इसलिए जब कैच पकड़ने का मौका आया, तो मैंने वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की तरह डांस किया।"

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer

भारत ने 22 जुलाई, शुक्रवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में चल रही तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में वेस्टइंडीज को तीन रनों से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ। लेकिन मैदान पर श्रेयस अय्यर ने कुछ ऐसा किया जिसने फैंस का ध्यान खींचा।

Advertisment

अय्यर ने 24वें ओवर में शामराह ब्रुक्स का कैच पकड़ा और उसके बाद डांस मूव दिखाकर विकेट लेने का जश्न मनाया। उन्होंने मैच के बाद अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज को इसके पीछे का राज बताया। उन्होंने बताया किया कि भीड़ उन्हें चिढ़ा रही थी की कैच छोड़ो- कैच छोड़ो, लेकिन जैसे ही उनके पास कैच आया तो उन्होंने कैच पकड़ा भी और डांस करने लगे। 

श्रेयस अय्यर ने दोबारा दिखाया वह डांस

सिराज और अय्यर मैच के बाद बातचीत करते दिखाई दिए और सिराज ने उनसे डांस के पीछे का कारण पूछा।  सिराज ने पूछा कि, "हमें भीड़ के साथ उन डांस मूव्स के बारे में बताएं, वहाँ क्या चल रहा था?"

इसपर अय्यर ने बताया कि, "वे मुझे चिढ़ा रहे थे, 'एक कैच छोड़ो, एक कैच छोड़ो'। इसलिए जब कैच पकड़ने का मौका आया, तो मैंने वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की तरह डांस किया।"

इसके बाद सिराज ने उन्हें फिर से वह डांस मूव दिखाने के लिए कहा और अय्यर ने फिरसे वह डांस करके दिखाया।

यहाँ देखे वीडियो 

अय्यर को उनके बल्लेबाजी के लिए मिल रही थी आलोचना 

Advertisment
भारत ने पहले बल्लेबाजी की और कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने मिलकर पारी की अच्छी शुरुआत करी। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाया लेकिन गिल 64 रन पर पूरन के द्वारा रन आउट हो गए। शिखर धवन के साथ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर आए। इंग्लैंड दौरे पर अय्यर को शॉर्ट गेंदों के खिलाफ अपनी कमजोरी के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उन्होंने अपने क्लास और फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए सभी आलोचकों के मुंह बंद कर दिए। अय्यर ने अर्धशतक जड़ा और कप्तान के साथ मिलकर 94 रन जोड़े।

पारी के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कप्तान शिखर धवन थे जिन्होंने 99 गेंदों पर 97 रन बनाए और बस 3 रनों से अपना शतक चूक गए। भारत ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन स्कोरबोर्ड पर बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से गुडाकेश मोती ने 10 ओवर में 54 रन देकर दो विकेट लिए।

चेज करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 305 रन ही बना पाई। रोमारियो शेफर्ड ने 39 रन और अकील हुसैन ने 32 रन बनाकर मैच को आखिरी गेंद तक लाया। वेस्टइंडीज को मैच ड्रा के लिए एक चौके और जीत के लिए एक छक्के की जरूरत थी, लेकिन सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और अंतिम गेंद पर सिर्फ एक रन दिया।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 24 जुलाई रविवार को खेला जाएगा।
India General News Shreyas Iyer India vs West Indies 2022