भारत ने 22 जुलाई, शुक्रवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में चल रही तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में वेस्टइंडीज को तीन रनों से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ। लेकिन मैदान पर श्रेयस अय्यर ने कुछ ऐसा किया जिसने फैंस का ध्यान खींचा।
अय्यर ने 24वें ओवर में शामराह ब्रुक्स का कैच पकड़ा और उसके बाद डांस मूव दिखाकर विकेट लेने का जश्न मनाया। उन्होंने मैच के बाद अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज को इसके पीछे का राज बताया। उन्होंने बताया किया कि भीड़ उन्हें चिढ़ा रही थी की कैच छोड़ो- कैच छोड़ो, लेकिन जैसे ही उनके पास कैच आया तो उन्होंने कैच पकड़ा भी और डांस करने लगे।
श्रेयस अय्यर ने दोबारा दिखाया वह डांस
सिराज और अय्यर मैच के बाद बातचीत करते दिखाई दिए और सिराज ने उनसे डांस के पीछे का कारण पूछा। सिराज ने पूछा कि, "हमें भीड़ के साथ उन डांस मूव्स के बारे में बताएं, वहाँ क्या चल रहा था?"
इसपर अय्यर ने बताया कि, "वे मुझे चिढ़ा रहे थे, 'एक कैच छोड़ो, एक कैच छोड़ो'। इसलिए जब कैच पकड़ने का मौका आया, तो मैंने वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की तरह डांस किया।"
इसके बाद सिराज ने उन्हें फिर से वह डांस मूव दिखाने के लिए कहा और अय्यर ने फिरसे वह डांस करके दिखाया।
यहाँ देखे वीडियो
Dance moves by Shreyas Iyer from 0.38 seconds.pic.twitter.com/Lbyu1R5y2m
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 23, 2022
पारी के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कप्तान शिखर धवन थे जिन्होंने 99 गेंदों पर 97 रन बनाए और बस 3 रनों से अपना शतक चूक गए। भारत ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन स्कोरबोर्ड पर बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से गुडाकेश मोती ने 10 ओवर में 54 रन देकर दो विकेट लिए।