Advertisment

WTC Final के लिए श्रेयस अय्यर इंजेक्शन लेकर खेलेंगे मैच, फैंस बोले "तो चेतन शर्मा तेरी..."

WTC Final : श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान कमर में चोट लग गई थी। इसके बाद वे भारत की

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shreyas Iyer. (Photo Source: Twitter/BCCI)

Shreyas Iyer. (Photo Source: Twitter/BCCI)

WTC FINAL : भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अब ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच ही खेला जाना है। दोनों टीमें WTC के फाइनल में द ओवल में एक दूसरे के खिलाफ 7 जून को दिखाई देंगे।

Advertisment

यह भारत के लिए दूसरा मौका है जब वह WTC फाइनल जीतकर वर्ल्ड की नंबर 1 टेस्ट टीम बन सकते हैं। बता दें कि पिछली बार भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गया था। लेकिन यह जीतना आसान दिख रहा वैसा होने नहीं वाला है। क्योंकि भारत विदेशी परिस्थितियों में अपने तीन सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के बिना WTC फाइनल खेलेगी।

श्रेयस अय्यर ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें 

जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और हाल ही में श्रेयस अय्यर की इंजरी ने टीम ने को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान कमर में चोट लग गई थी। इसके बाद वे भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतर सके और उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था। चोट के कारण श्रेयस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे।

Advertisment

इसके साथ-साथ उनके इंडियन टी-20 लीग खेलने पर भी सस्पेंस ही बना हुआ है। अय्यर को कमर में चोट लगी है। पीठ की चोटें कभी-कभी आसानी से नहीं भरती हैं और ऐसे में यह निश्चित नहीं है कि अय्यर को ठीक होने में कितना समय लगेगा।

लेकिन अब एक खबर सामने आई है कि श्रेयस अय्यर WTC FINAL में खेलना चाहते हैं और इसके लिए वह बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। क्रिकबज से बात करते हुए, एक सूत्र ने कहा: “श्रेयस अय्यर ने विशेषज्ञ और एनसीए अधिकारियों से मुलाकात की है। अय्यर WTC FINAL में वापसी पर ध्यान दे रहे हैं। इसलिए वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में इंजेक्शन लेते समय ऑपरेशन से बचना चाह रहे हैं।"

यह बात सुनते ही फैंस ने श्रेयस अय्यर को अपना निशाना बनाया और यह कहकर ट्रोल करना शुरू किया कि चेतन शर्मा ने ठीक कहा था कि इंडियन टीम में कुछ खिलाड़ी इंजेक्शन लेते हैं।

आइए देखें इंजेक्शन वाले बात पर फैंस का रिएक्शन

 

Test cricket Cricket News India General News Shreyas Iyer WTC