भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस समय पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जहां दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान टीम को पहले और दूसरे टी-20 मैच में हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस बीच श्रेयस अय्यर ने कहा है कि विकेट खोने के बावजूद भारत की योजना अटैक करते रहने की है। उन्होंने कहा कि यह टीम का गेम प्लान है और भविष्य में भी उसी मानसिकता के साथ जाना चाहेगी।
श्रेयस अय्यर ने इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर फोकस करने को लेकर जोर दिया और बताया कि वह इसके लिए कैसी योजना बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा ऐसी मानसिकता होना जहां अन्य चीजों के बारे में सोचे बिना पूरी आजादी हो और बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए इस पर अभ्यास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर हम इसमें फेल होते हैं तो सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे, जो एक टीम के रूप में ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले बेहद जरूरी है।
'भविष्य में उसी मानसिकता के साथ मैदान में उतरेंगे'
हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से अय्यर ने कटक में मिली हार के बाद कहा, 'यह हमारा गेम प्लान है कि चाहे कुछ भी हो जाए हम ऐसे ही चलते रहेंगे। अगर हम विकेट गंवाते रहे, तो यह हमारा गेम प्लान है और भविष्य में भी हम उसी मानसिकता के साथ मैदान में खेलने उतरेंगे। हम खुद का और अपनी प्रवृत्ति का समर्थन करेंगे।'
विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है। अगर उसे सीरीज जीतना है तो बाकी के तीनों मुकाबले जीतने होंगे। श्रेयस अय्यर ने कहा, हमारा मुख्य उद्देश्य स्पष्ट रूप से विश्व कप है, इसलिए हमें यह देखना होगा कि हम इसके लिए क्या योजना बना रहे हैं।
अय्यर ने कहा, 'हमारी ऐसी मानसिकता है, जहां हमें आजादी है और किसी और चीज के बारे में नहीं सोच रहे हैं। चाहे कुछ भी हो जाए, टीम मीटिंग में हम जिस भी योजनाओं पर चर्चा करते हैं, हमें उन पर अमल करना होता है। अगर हम असफल भी होते हैं, तो भी हम उससे सीखेंगे और एक खिलाड़ी के रूप में विकसित होंगे और एक टीम के रूप में विकसित होंगे। इसलिए जब तक हम ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंच जाते, यह अधिक महत्वपूर्ण है।'
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मैच 14 जून को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।