Shreyas Iyer Viral Video: 14 दिसंबर 2022 को भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों के टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। टीम इंडिया की बात करें तो दूसरे वनडे में रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लग गई थी। इसलिए वह आखिरी वनडे और इस पहले टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए। उनकी जगह केएल राहुल कप्तान थे जबकि चेतेश्वर पुजारा उपकप्तान बनाए गए।
मैच की बात करें तो केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से शुभमन गिल और केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे। लेकिन पहले दिन टीम शुरुआत में ही मुश्किलों में आ गई। भारत ने टॉप तीन बल्लेबाजों को सिर्फ 48 रनों पर खो दिया। फिर, श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए और पूरे दिन अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन, वह एक ऐसी घटना का शिकार हो गए जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
यहाँ देखें (Shreyas Iyer Viral Video) वीडियो
Shreyas Iyer has to be the luckiest person alive today #BANvsIND
— Journalist_Rakshit Yadav (@RakshitYadav25) December 14, 2022
This type of luck everyone should have!!! #ShreyasIyer #BANvInd #INDvBAN #BANvsIND #INDvsBAN #pujara #RishabhPant #KLRahul #SachinTendulkar pic.twitter.com/hjnFcxbaQz
वीडियो की बात करें तो यह घटना 84वें ओवर में हुई। श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे थे और इबादत हुसैन बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी करने आए। उसी ओवर की पांचवी गेंद पर हुसैन ने गेंद फेंकी जो अतिरिक्त उछाल नहीं ले पाई और नीचे रह गई। इसका फायदा गेंदबाज को मिलने वाला था। गेंद सीधे जाकर स्टंप्स में लगी और विकेट से लाइट भी जली लेकिन सब हैरान तब हो गए जब गिल्लियां नहीं गिरी।
अय्यर अपनी कमाल की किस्मत के कारण आउट होने से बच गए। यह देखकर इबादत हुसैन सहित बांग्लादेश के सभी खिलाड़ी चौंक गए। बांग्लादेशी खिलाड़ियों और खुद श्रेयस अय्यर को अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं हो रहा था।
पहले दिन का खेल हुआ खत्म
मैच की बात करें तो भारत ने इस पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के 90 ओवरों में छह विकेट खोकर 278 रन बनाए। पहले तीन विकेट महज 48 रन पर गंवाने के बाद टीम की तरफ से ऋषभ पंत ने 45 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल हैं।
फिर, श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा ने 149 रनों की ठोस साझेदारी की। लेकिन चेतेश्वर पुजारा 203 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 90 रन बनाकर आउट हो गए, वह अपना शतक बस 10 रनों से चूक गए। अय्यर ने 169 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 82* रन बनाकर दिन का अंत किया। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने 30 ओवर में 84 रन देकर तीन विकेट लिए।