Advertisment

अंतरराष्ट्रीय टी-20 रैकिंग में 19वें स्थान पर पहुंचे श्रेयस अय्यर, बिश्नोई और कुलदीप को भी मिला बड़ा फायदा

सूर्यकुमार यादव अंतरराष्ट्रीय टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं और नंबर 1 के पायदान से बस कुछ पॉइंट्स पीछे है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Iyer

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी 20 मैच में 40 गेंदों में 64 रन बनाने के बाद बल्लेबाजों की अंतरराष्ट्रीय टी-20 रैकिंग में 6 स्थानों की छलांग लगाते हुए 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला भारत ने 4-1 से जीता है, और इसके साथ ही भारत ने 3-0 से वनडे श्रृंखला भी जीती थी।

Advertisment

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स, जिन्होने अपनी टीम के आयरलैंड पर 2-0 से श्रृंखला जीत में 74 और 42 रनों की पारी खेली थी, वह 13 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 23वें और न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल 23 स्थानों की छलांग लगाते हुए 38वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

बल्लेबाजों की रैंकिग में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम अभी भी टॉप पर हैं और इसके साथ ही उनके स्थान को भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के खतरा है क्योंकि सूर्यकुमार यादव ने लंबी छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंचे हैं।

अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में छलांग लगाते हुए भारतीय गेंदबाज

Advertisment

गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को बड़ा फायदा हुआ है। बिश्नोई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों में छह विकेट लिए और 50 स्थान की छलांग लगाते हुए 44वें पायदान पर पहुंच गए हैं। जबकि  कुलदीप यादव पिछले मैच में तीन विकेट लेकर 58 स्थान की छलांग लगाकर 87वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोस हेजलवुड गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज तबरेज शम्सी दूसरे और अफगानिस्तान के राशिद खान तीसरे स्थान पर हैं।

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज 10 पायदान के फायदे से 18वें स्थान पर हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी 23वें और न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन 31वें स्थान पर हैं।

Advertisment

जल्द टॉप पर होंगे सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने हालिया में खेले गए अपने मैचों में कमाल का प्रदर्शन कर अच्छी बढ़त हासिल की है और इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं और नंबर 1 के पायदान से बस कुछ पॉइंट्स पीछे है। सूर्यकुमार यादव ने गत 2 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 44 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी के बदौलत रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई थी और बाबर आजम के साथ रैंकिंग में टॉप 2 में आ गए थे।

पाकिस्तान के अनुभवी मोहम्मद रिजवान (तीसरे), दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम (चौथे) और इंग्लैंड के बाएं हाथ के डेविड मलान (पांचवें) सभी यादव की छलांग के कारण एक स्थान नीचे गिर गए।

India General News T20-2022 Suryakumar Yadav Shreyas Iyer Kuldeep Yadav