Shreyas Iyer : इंडियन टी-20 लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च हो चुकी है। सभी टीमों ने एक-एक मैच खेल भी लिए हैं। इस बीच दो बार की आईटीएल चैंपियन टीम कोलकाता को बड़ा झटका लगा है। कोलकाता के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर आईटीएल के 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो गए है।
श्रेयस (Shreyas Iyer) भारत के बाहर जाकर करवाएंगे सर्जरी
मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार श्रेयस अय्यर पीठ की समस्या से परेशान हैं और वह भारत से बाहर जाकर सर्जरी करवाने जाने वाले है। इसके चलते अय्यर आईटीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए है। साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून में खेली जानी वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से भी बाहर रहेंगे। बता दें कि श्रेयस अय्यर की पीठ की चोट को ठीक होने में करीब तीन से चार महीनों को समय लगने वाला है। श्रेयस चार महीनों बाद ही क्रिकेट खेलते नजर आएंगें।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बांग्लादेश के दौरे के वक्त भी उनकी पीठ के निचले हिस्से में सूजन का एहसास हुआ था जोकि उनकी रीढ़ की एक डिस्क में उभार के कारण हुआ था। गौरतलब है कि पीठ के जिस हिस्से में चोट लगी है वो पैर के नस के साथ भी जुड़ा हुआ हैं, जिसके कारण उन्हें चलने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।
श्रेयस WTC में खेलने के लिए लेने वाले थे इन्जेक्शन
खबर सामने आई थी कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) WTC FINAL में खेलना चाहते हैं और इसके लिए वह बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। क्रिकबज से बात करते हुए, एक सूत्र ने कहा: “श्रेयस अय्यर ने विशेषज्ञ और एनसीए अधिकारियों से मुलाकात की है।अय्यर WTC FINAL में वापसी पर ध्यान दे रहे हैं। इसलिए वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में इंजेक्शन लेते समय ऑपरेशन से बचना चाह रहे हैं।”