Advertisment

श्रेयस अय्यर का करियर खत्म! इंजेक्शन लेकर खेलने के चक्कर में WTC और ITL 2023 से हुए बाहर...

श्रेयस अय्यर की पीठ की चोट को ठीक होने में करीब तीन से चार महीनों को समय लगने वाला है। श्रेयस चार महीनों बाद ही क्रिकेट खेलते नजर आएंगें।

author-image
Manoj Kumar
New Update
श्रेयस अय्यर Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer : इंडियन टी-20 लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च हो चुकी है। सभी टीमों ने एक-एक मैच खेल भी लिए हैं। इस बीच दो बार की आईटीएल चैंपियन टीम कोलकाता को बड़ा झटका लगा है। कोलकाता के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर आईटीएल के 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो गए है।

Advertisment

श्रेयस (Shreyas Iyer) भारत के बाहर जाकर करवाएंगे सर्जरी

मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार श्रेयस अय्यर पीठ की समस्या से परेशान हैं और वह भारत से बाहर जाकर सर्जरी करवाने जाने वाले है। इसके चलते अय्यर आईटीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए है। साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून में खेली जानी वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से भी बाहर रहेंगे। बता दें कि श्रेयस अय्यर की पीठ की चोट को ठीक होने में करीब तीन से चार महीनों को समय लगने वाला है। श्रेयस चार महीनों बाद ही क्रिकेट खेलते नजर आएंगें।

अपने इस पीठ की चोट की वजह से श्रेयस भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के चौथे टेस्ट से बाहर हो गए थे। इसके बाद वह वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा भी नहीं थे। बता दें कि पिछले साल दिसंबर के महीने में भी श्रेयस को इस चोट के कारण परेशानी हुई थी, जब वह भारतीय टीम के साथ बांग्लादेश के दौरे पर थे।
Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बांग्लादेश के दौरे के वक्त भी उनकी पीठ के निचले हिस्से में सूजन का एहसास हुआ था जोकि उनकी रीढ़ की एक डिस्क में उभार के कारण हुआ था। गौरतलब है कि पीठ के जिस हिस्से में चोट लगी है वो पैर के नस के साथ भी जुड़ा हुआ हैं, जिसके कारण उन्हें चलने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।

श्रेयस WTC में खेलने के लिए लेने वाले थे इन्जेक्शन

खबर सामने आई थी कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) WTC FINAL में खेलना चाहते हैं और इसके लिए वह बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। क्रिकबज से बात करते हुए, एक सूत्र ने कहा: “श्रेयस अय्यर ने विशेषज्ञ और एनसीए अधिकारियों से मुलाकात की है।अय्यर WTC FINAL में वापसी पर ध्यान दे रहे हैं। इसलिए वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में इंजेक्शन लेते समय ऑपरेशन से बचना चाह रहे हैं।”

T20-2023 Cricket News India INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Shreyas Iyer Kolkata