41 साल की उम्र में इंडियन टी-20 लीग में डेब्यू करने वाले प्रवीण तांबे की बायोपिक में लीड रोल करेंगे श्रेयस तलपड़े

प्रवीण तांबे की क्रिकेटिंग जर्नी पर बायोपिक रिलीज होने वाली है, जिसमें मुख्य भूमिका बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े निभाते नजर आएंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Praveen Tambe. (Photo source: Twittter/idlebrain jeevi)

Praveen Tambe. (Photo source: Twittter/idlebrain jeevi)

भारतीय फैन्स के लिए क्रिकेट जगत से एक और बायोपिक आने वाली है। लेग स्पिनर प्रवीण तांबे वैश्विक स्तर पर उतनी बुलंदी नहीं पा सके, जितने के वे हकदार थे, लेकिन वह कई लोगों के लिए प्रेरणा बने। उनके इसके क्रिकेटिंग जर्नी पर 'कौन प्रवीण तांबे' नाम से बायोपिक रिलीज होने वाली है, जिसमें मुख्य भूमिका बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े निभाते नजर आएंगे।

Advertisment

यह बायोपिक ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 1 अप्रैल 2022 को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी। प्रवीण तांबे ने 2013 में 41 साल की उम्र में इंडियन टी-20 लीग की शुरुआत की। उम्मीदों के विपरीत उन्होंने टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी और यहां तक की हैट्रिक विकेट भी लिया।

48 साल की उम्र में प्रवीण तांबे ने सीपीएल में लिया भाग

इसके अलावा प्रवीण तांबे 48 साल की उम्र में 2020 के संस्करण में कैरेबियन प्रीमियल लीग (CPL) में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय बने। इस लेग स्पिनर ने एक के बाद एक कठिन परिस्थितियों का सामना किया। कई प्रशंसक उनकी बायोपिक के लिए काफी उत्साहित हैं।

अपने नई भूमिका पर बात करते हुए श्रेयस तलपड़े ने कहा कि इकबाल में मुख्य भूमिका निभाने के 17 साल बाद भाग्यशाली समझते हैं कि वह पर्दे पर प्रवीण तांबे का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भूमिका और कहानी ने उन्हें जीवन में एक बार और मौका दिया। उन्होंने फिल्मांकन के हर मिनट को जिया और संजोया। वह बूटरूम स्पोर्ट्स और फॉक्स स्टार स्टूडियोज व बेहद प्रतिभाशाली निर्देशक जयप्रद के बहुत आभारी हैं।

प्रवीण तांबे का रोल निभाना सम्मान की बात

Advertisment

उन्होंने कहा कि प्रवीण तांबे का रोल निभाना उनके लिए बेहद सम्मान की बात है और वह इस भूमिका की तैयारी में उनके साथ बिताए गए हर पल को हमेशा संजो कर रखेंगे। उन्हें उम्मीद है कि दर्शक न केवल फिल्म का आनंद लेंगे, बल्कि इससे प्रेरित भी होंगे। इस फिल्म में आशीर्ष विद्यार्थी, परमब्रत चटर्जी और अंजलि पाटिल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

Cricket News General News India