दुबई में 'सारा' संग डिनर करते हुए नजर गए शुभमन गिल, अफेयर को लेकर लगने लगे कयास

कुछ दिनों पहले ऐसी अफवाहें रही कि गिल ने सारा तेंदुलकर के साथ ब्रेकअप कर लिया है। अब उन्हें सारा अली खान के साथ देखा गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
दुबई में 'सारा' संग डिनर करते हुए नजर गए शुभमन गिल, अफेयर को लेकर लगने लगे कयास

युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल हाल ही में कुछ अन्य वजहों से सुर्खियों में आए हैं। कुछ दिनों पहले ऐसी अफवाहें रही कि गिल ने सारा तेंदुलकर के साथ ब्रेकअप कर लिया है। और अब उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के साथ देखा गया है।

Advertisment

शुभमन गिल और सारा अली खान हुए एक साथ स्पॉट

हाल ही में शुभमन गिल और सारा अली खान को एक साथ स्पॉट किया गया है। फैन्स इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। टीकटॉक पर शेयर किए वीडियो में गिल और सारा को एक साथ देखा जा सकता है। यह वीडियो अपलोड होने के कुछ ही मिनट बाद सोशल मीडिया वायरल हो गया।

यहां देखिए वीडियो-

https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/x0myja/sara_ali_khan_and_shubman_gill_spotted_together/?ref=share&ref_source=embed&utm_content=title&utm_medium=post_embed&utm_name=e580be3101474fb2a542c8c96c8c9ca0&utm_source=embedly&utm_term=x0myja

हालिया प्रदर्शन रहा है शानदार

शुभमन गिल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने हाल ही में समाप्त हुई जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। वह सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। गिल ने तीन मैचों में 122.50 की औसत से 245 रन बनाए। उन्होंने सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया।

Advertisment

इससे पहले दाएं हाथ के बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। क्रिकेट के जानकार और फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि गिल को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है, जो इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाला है।

फैन्स लगाने लगे कयास

मैदान के बाहर उनके और सारा तेंदुलकर के रिश्ते को लेकर कथित रूप से अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन दोनों ने इस बात से इनकार किया और कभी भी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की। अब सारा अली खान के साथ गिल के स्पॉट होने के बाद फैन्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है।

हालांकि, शुभमन और सारा अली खान में से किसी ने अपने बीच के बॉन्डिंग को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।

Advertisment
Cricket News Shubman Gill General News India