भारत और बांग्लादेश 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने में व्यस्त है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से शुरू हो चुका है। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। बता दें कि, पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की जोड़ी ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों की हवा निकालते हुए कुल 7 विकेट झटके। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मेजबान टीम का स्कोर 133/8 था।
तीसरे दिन की शुरुआत में भारत ने बांग्लादेश के बचे विकेट भी झटके और उन्हें 150 रनों पर आउट कर दिया। भारत ने तीसरे दिन जल्द ही अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। केएल राहुल और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने उतरें और दोनों के बीच 70 रनों की साझेदारी बनी। लेकिन केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप रहे, उन्होंने 62 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली और आउट होकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने भारत की पारी को आगे बढ़ाया। शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ एक शानदार शतक लगाया। टेस्ट क्रिकेट में यह गिल का पहला शतक है। इससे पहले गिल का सर्वाधिक स्कोर 91 रन था, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में लगाया था।
शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा शतक
बांग्लादेश के खिलाफ गिल ने 110 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन, गिल मेंहदी हसन मिराज की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में महमुदुल हसन जॉय को कैच देकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के लगाए। हालांकि पहली पारी में वह केवल 20 रन बनाकर आउट हुए थे।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच की बात करें तो भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी है। टीम ने 61.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए हैं। चेतेश्वर पुजारा ने भी 130 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। बता दें कि, यह पुजारा के करियर का सबसे तेज शतक भी है। पारी घोषित करने के बाद भारत की कुल बढ़त 512 रनों की हो चुकी है।