श्रीलंका के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बावजूद दुखी है शुभमन गिल!

मेन इन ब्लू ने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शानदार शुरुआत और विराट कोहली के शतक की मदद से 373 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
श्रीलंका के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बावजूद दुखी है शुभमन गिल!

भारतीय टीम ने श्रीलंका को पहले वनडे मैच में 67 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मेन इन ब्लू ने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शानदार शुरुआत और विराट कोहली के शतक की मदद से 373 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान ने जहां 83 रन बनाए, वहीं शुभमन गिल ने 70 रनों की पारी खेली।

Advertisment

कप्तान रोहित शर्मा ने जब शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला किया तो कई लोग उनके निर्णय से सहमत नहीं दिखे। लेकिन एक बेहतरीन पारी खेलकर गिल ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मैच के बाद कही ये बातें

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने कहा, जब मैं 70 रन के स्कोर पर आउट हुआ तो निश्चित रूप से निराश था, क्योंकि मैंने टीम को आगे बढ़ाने और बड़ा स्कोर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी।

Advertisment

गिल ने आगे कहा, जब आपका कप्तान आपको सपोर्ट करता है तो अच्छा लगता है। प्रैक्टिस सेशन में हमारे बीच यही बातचीत हुई थी कि मैं अपना स्वाभाविक खेल खेलूंगा, जैसा कि वनडे मैचों में जो कुछ भी कर रहा हूं। और बस उसी मोमेन्टम को जारी रखा।

2022 में शुभमन गिल का रहा अच्छा प्रदर्शन

शुभमन गिल के लिए 2022 अच्छा रहा। उन्होंने वनडे फार्मेट में 12 पारियों में 70.88 की औसत से 638 रन बनाए, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है। गिल ने वहीं फॉर्म 2023 के पहले वनडे मैच में भी जारी रखा। अर्धशतकीय पारी खेलते हुए कप्तान रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी की।

Advertisment

भारत-श्रीलंका मुकाबले की बात करें तो 373 रनों के विशाल स्कोर के सामने श्रीलंकाई टीम पस्त नजर आई। हालांकि, दसुन शनाका ने आखिरी में शतकीय पारी खेलते हुए टीम को बड़े हार से बचा लिया। उन्होंने अपनी टीम के लिए नाबाद 108 रन बनाए।

Shubman Gill General News India Cricket News IND vs SL India vs Sri Lanka 2023 Sri Lanka