रन आउट के बाद संदीप शर्मा पर भड़के शुभमन गिल, मैदान पर ही उलझ पड़े

इंडियन टी-20 लीग 2022 में गुजरात के लिए अच्छी शुरुआत करने के बावजूद शुभमन गिल ने पिछले कुछ पारियों में काफी निराश किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shubman Gill: (Image Source: BCCI/IPL)

Shubman Gill: (Image Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग 2022 में गुजरात के लिए अच्छी शुरुआत करने के बावजूद शुभमन गिल ने पिछले कुछ पारियों में काफी निराश किया है। मंगलवार को पंजाब बनाम गुजरात मैच में गिल का बल्ला खामोश रहा। दुर्भाग्य से पहली पारी के तीसरे ओवर में रन आउट हो गए। वह 6 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वह अच्छे लय में नजर आ रहे थे और अपनी छोटी सी पारी में 2 चौके लगा चुके थे।

Advertisment

हालांकि, दुर्भाग्यवश ऋषि धवन के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए और उनकी पारी समाप्त हो गई। गिल के रन आउट होने के बाद उनमें और संदीप शर्मा में नोकझोंक हो गई। गिल को लगा कि रन पूरा करने के दौरान संदीप शर्मा उनके रास्ते में आ गए। हालांकि रिप्ले देखने से साफ पता चला कि शर्मा फॉलो थ्रू में बिल्कुल भी बल्लेबाज के रास्ते में नहीं आए।

इस दौरान माहौल थोड़ा गरमा गया, लेकिन बाद में शुभमन गिल संदीप शर्मा से कुछ कहते हुए पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही इस सीजन में शुभमन गिल का खराब बल्लेबाजी जारी है। पिछले पांच मैचों में उनके बल्ले से 8, 31, 22, 7 और 0 की पारियां आई हैं। कुल मिलाकर वह 9 मैचों में 33.25 की औसत से 260 रन बनाने में सफल रहे हैं।

रबाडा ने की शानदार गेंदबाजी

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए। पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और गुजरात मजबूत बल्लेबाजी क्रम को 150 के अंदर सीमित कर दिया। कगिसो रबाडा ने चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट चटकाए। इसके जवाब में पंजाब की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई।

Advertisment

जॉनी बेयरस्टो सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद भानुका राजपक्षे और शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। आउट होन से पहले राजपक्षे ने 28 गेंदों में 40 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन और शिखर धवन ने इसके बाद औपचारिकताएं पूरी की और पंजाब को आसान जीत दिलाई। लिविंगस्टोन ने सिर्फ 10 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें 2 चौके 3 छक्के शामिल थे। वहीं शिखर धवन 62 रन बनाकर नाबाद लौटे। पंजाब ने 8 विकेट से मुकाबला जीता।

Gujarat Shubman Gill INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News T20-2022 Punjab