आईपीएल 2023 का 30वां मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ पिछले मुकाबले में राजस्थान को उसके घर में हराकर यहां पहुंची है। वहीं गुजरात अहमदाबाद में राजस्थान से हारकर मुकाबला यहां खेल रही है। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
मगर बल्लेबाजी का फैसला गुजरात के पक्ष में नहीं रहा, गुजरात के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल एक बार फिर लखनऊ के खिलाफ बिना खाता खोले वापस लौट गए। शुभनम गिल, लखनऊ के स्पिन गेंदबाज क्रुणाल पांड्या की गेंद पर स्लॉग करने के चक्कर में रवि बिश्नोई के हाथों में एक आसान सा कैच थमा बैठे।
लखनऊ के खिलाफ संघर्ष करते हैं गिल
लखनऊ के खिलाफ गुजरात के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। गिल ने लखनऊ के खिलाफ अब तक खेली गई तीन पारियों में केवल 63 रन बनाए हैं। इन तीन पारियों में से दो में गिल खाता भी नहीं खोल सके हैं। 2022 में खेली 63 रनों की पारी गिल ने पुणे के MCA स्टेडियम में खेली थी। बहरहाल, आईपीएल के इस सीजन में अब तक गिल ने 6 पारियों में 138.18 के स्ट्राइक रेट से 228 रन बनाए हैं।
#QuickByte: Go big or go home!!
— Cricket.com (@weRcricket) April 22, 2023
In three innings against LSG, Shubman Gill has two ducks (0 (3) & 0 (2)) and one 50+ score (63).#LSGvsGT | #IPL2023
मैच का हाल
लखनऊ के मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। ऋद्धिमान साहा की 37 गेंदों में 47 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या की 50 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी की मदद से गुजरात टाइटन्स निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाने में कामयाब हुई।
लखनऊ के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। क्रुणाल पांड्या लखनऊ की ओर से सबसे किफायती गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए। इसके अलावा स्टोइनिस ने भी 2 विकेट चटकाए। बता दें कि लखनऊ का आईपीएल सीजन अब तक शानदार रहा है। टीम 6 मैचों में से 4 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है।