इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में आज गुजरात और लखनऊ के बीच चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। अपने शुरुआती मैच में ही लखनऊ की टीम शुरुआत बेहद खराब रही। मोहम्मद शमी ने अपने पहले ही स्पेल में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं वरुण एरोन ने अपने दूसरे ओवर में पहली सफलता हासिल की।
लखनऊ की टीम अपने दोनों सलामी बल्लेबाजा का विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में थी और उसे एक साझेदारी की जरूरत थी। वरुण एरोन चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए और उनके सामने एविन लुईस थे। ओवर की चौथी गेंद पर लुईस ने पुल शॉट लगाया, जो बल्ले पर ठीक तरह से नहीं आई।
बल्ले से लगने के बाद गेंद काफी समय तक हवा में रही, लेकिन मिड विकेट पर खड़े शुभमन गिल ने पीछे दौड़ते हुए एक सनसनीखेज कैच लिया। इस कैच ने लखनऊ और लुईस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। शुभमन गिल के चौका देने वाले इस कैच ने लोगों का ध्यान खींचा, क्योंकि इससे पहले मोहम्मद शमी सुर्खियों में थे।
यहां देखिए वीडियो-
Catch of the season- shubman gill 💥 pic.twitter.com/3igSWYpRse
— depressed gill fan (@ceoofgilledits) March 28, 2022
मैच में गुजरात ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद से टीम ने लखनऊ पर दबदबा बनाया हुआ है। शमी ने ओवर की पहली ही गेंद पर केएल राहुल को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद क्विंडन डी कॉक और मनीष पांडे को भी शमी ने आउट करके लखनऊ के बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने पावरप्ले के अंत में 4 विकेट पर 32 रन बनाए। इस कारण से यह लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए सबसे खराब शुरुआत में से एक बन गई है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक लखनऊ ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 80 रन बना लिए हैं।
गुजरात ने नीलामी में अपने टीम में कई सुपरस्टार्स को नहीं चुना और फ्रेंचाइजी ने संतुलित टीम बनाई। जिस तरह से उनके गेंदबाजी आक्रमण ने शुरुआत की है, निश्चित रूप से इस सीजन में गुजरात की टीम अन्य टीमों कड़ी टक्कर दे सकती हैं।