in

अब यह किस निहारिका के चक्कर में पड़े शुभमन गिल! वीडियो देख फैंस बोले “लड़की बाजी छोड़ दे”

शुभमन गिल ने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शतक लगाया था।

Shubman Gill with Niharika
Shubman Gill with Niharika

भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 7 से 11 जून 2023 तक ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ जमकर तैयारी कर रहें हैं। आईपीएल 2023 में गिल का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा था। गिल ने गुजरात के लिए खेले गए 17 मुकाबलों में जबरदस्त बल्लेबाजी की मिसाल पेश करते हुए 59.33 की औसत और 158 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल किया था। इस बीच गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें गिल ने इंडियन स्पाइडर मैन में डबिंग करने की बात कही।

यूट्यूबर निहारिका एनएम के साथ गिल का मजेदार वीडियो हुआ वायरल

मार्वल फिल्म की शानदार फिल्मों में से एक Spider-Man: Across the Spider-Verse भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड में मौजूद भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने महिला यूट्यूबर, निहारिका एनएम से बात करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा है कि वे आगामी फिल्म ‘Spider-Man: Across the Spider-Verse में भारतीय स्पाइडर-मैन, पवित्र प्रभाकर की आवाज़ को डब करेंगे।

गौरतलब हैं कि गिल को फिल्म के हिंदी ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में भी देखा गया था। फिल्म 2 जून को भारत में पहले ही रिलीज हो चुकी है और अब गिल का निहारिका के साथ मजेदार बात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर फैंस मजेदार रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने गिल को चेतावनी देते हुए इस महिला यूट्यूबर से दूर रहने को कहा था तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि क्यूट स्पाइडर मैन। इस तरह के कई ओर भी मजेदार रिएक्शन वायरल वीडियो पर नजर आ रहे हैं।

बता दें कि गिल बीते शनिवार को कोहली और अनुष्का के साथ लंदन के वेम्बली स्टेडियम में फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी के बीच खेले गए FA CUP फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे। उस दौरान तीनों की एक वायरल तस्वीर चर्चा में रही थी।

यहां देखिए वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

 

 

Rohit Sharma WTC FINAL

WTC फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा नहीं देंगे जगह! जानें क्या है दुश्मनी?

MS Dhoni

पत्नी से ज्यादा धोनी से प्यार करता है यह फैन, शादी में कर दिया ऐसा काम की आप बोलेंगे “भाई तुझसे बड़ा फैन नहीं”