शुभमन गिल ने छोड़ दी गुजरात की टीम, जानें अब इंडियन टी-20 लीग में किस टीम से खेलेंगे

गिल टी-20 वर्ल्ड कप में टीम में शामिल नहीं हो पाए, उम्मीद है की वह फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे और 2023 विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाएंगे

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shubman Gill. (Photo Source: IPL/BCCI)

Shubman Gill. (Photo Source: IPL/BCCI)

युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले कुछ हफ्तों से सारा तेंदुलकर और बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के साथ अपने कथित संबंधों और अफेयर की अफवाहों के कारण सुर्खियों में हैं। हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ भी बात नहीं की है। लेकिन एक बार फिर गिल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

क्या है मामला?

Advertisment

यह सब इंडियन टी-20 लीग की गुजरात फ्रेंचाइजी के हालिया भ्रमित करने वाले ट्वीट के बाद हुआ है। फ्रैंचाइज़ी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए ट्वीट ने सभी भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों हैरान कर दिया है। और अब शुभमन गिल के क्रिकेट करियर को लेकर लोग काफी अटकलें लगा रहे हैं।

शुभमन गिल इंडियन टी-20 लीग में गुजरात टीम के ड्रीम डेब्यू सीजन का हिस्सा थे और उन्होंने कम स्कोर वाले फाइनल मुकाबले में एक महत्वपूर्ण नाबाद पारी खेलकर टीम को खिताब दिलाने में मदद की थी। टीम की एक ट्वीट उनके फ्रेंचाइजी छोड़ने की अफवाहों को हवा दे दी है।

ट्वीट में लिखा गया की, "यह यादगार सफर रहा है। हम आपको आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"

इसपर गिल ने दिल वाले इमोजी और गले लगाने वाले इमोजी के साथ जवाब दिया।

Advertisment

हालांकि, इस ट्वीट का मतलब क्या है इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। लेकिन प्रशंसक गिल के क्रिकेट करियर और उनके निजी जीवन से जुड़ी चीजों को लेकर तरह-तरह के कयास लगाना शुरू कर चुके हैं। किसी का कहना है की वह वापस कोलकाता की टीम में जानें वाले हैं।

हालिया प्रदर्शन रहा है शानदार

शुभमन गिल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने हाल ही में समाप्त हुई जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। वह सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। गिल ने तीन मैचों में 122.50 की औसत से 245 रन बनाए। उन्होंने सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है।

Advertisment

इससे पहले दाएं हाथ के बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। हालांकि वह टी-20 वर्ल्ड कप में टीम में शामिल नहीं हो पाए हैं। उम्मीद है की वह अपनी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे और 2023 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए दावेदारी पेश करेंगे

Cricket News General News IPL Shubman Gill Gujarat