World Cup 2023: जैसे ही विश्व कप दहलीज पर है, भारत के लिए एक चौंकाने वाली खबर आई है। भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. लेकिन शुभमन गिल की सेहत की समस्या अब टीम इंडिया को परेशान कर रही है. बीमारी के कारण शुभमान गिल का रविवार को भारत के पहले मैच में मैदान पर उतरना संदिग्ध है.
डेंगू से पीड़ित हैं गिल:
विस्फोटक बल्लेबाज गिल पिछले दिनों तेज बुखार से पीड़ित थे। इसी पृष्ठभूमि में उनका निरीक्षण किया गया और उनकी टेस्ट पॉजिटिव आई है। यानी अब शुभमन गिल डेंगू के मरीज हो गए हैं।
शुभमन गिल पर आज हो सकता है फैसला:
चेन्नई में उतरने के बाद शुभमन गिल को तेज बुखार था. इस पृष्ठभूमि में गिल के रक्त के नमूने का परीक्षण किया गया। गिल की आज शारीरिक जांच होगी. इसके बाद ही पता चलेगा कि गिल शुरुआती मैच में हिस्सा लेंगे या नहीं. टीम इंडिया प्रबंधन ने गिल के स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रखी है और आज की टेस्ट रिपोर्ट के बाद ही गिल की उपलब्धता की स्पष्ट तस्वीर मिल सकेगी.
मेडिकल टीम का निर्णय :
डेंगू के मरीजों को ठीक होने में 7-10 दिन का समय लगता है. यह कोई सामान्य फ्लू नहीं है. वायरल बुखार होने पर एंटीबायोटिक्स भी ली जा सकती हैं और खिलाड़ी को मैदान पर उतारा जा सकता है. लेकिन डेंगू ऐसा नहीं है. सूत्रों ने कहा, अब यह मेडिकल टीम का फैसला होगा कि गिल खेलेंगे या नहीं।
अगर गिल बीमारी के कारण पहला मैच नहीं खेल पाते हैं तो रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल या इशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं।
हालांकि गिल की गैरमौजूदगी टीम इंडिया को जरूर खलेगी. इस साल वनडे में 70 से ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले शुभमन गिल भारत के सबसे भरोसेमंद स्कोरर रहे हैं। साथ ही बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शुमार हैं.