in

‘शायद आईपीएल में अब तक की मेरी सबसे अच्छी पारी थी’, मुंबई के खिलाफ शतक लगाने के बाद शुभमन गिल

क्वालीफायर-2 में मुंबई के खिलाफ शुभमन गिल ने 60 गेंदों में 129 रनों की पारी खेली।

Shubman-Gill
Shubman-Gill

गुजरात टाइटंस के सलामी विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर में मुंबई के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। अपनी शतकीय पारी से उन्होंने गुजरात को 223 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। इस शानदार बल्लेबाजी के बाद शुभमन गिल ने प्रतिक्रिया दी है।

क्वालीफायर-2 में मुंबई के खिलाफ शुभमन गिल ने 60 गेंदों में 129 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और 10 छक्के शामिल रहे। इस तरह गिल ने आईपीएल 2023 की अपनी पिछली चार पारियों में तीसरा शतक जड़ा है। इसके साथ ही गिल ने फाफ डु प्लेसिस को पीछे छोड़ते हुए टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन भी बनाकर ऑरेंज कैप हासिल किया। गिल ने 16 पारियों में 851 रन बनाए हैं।

अपने प्रदर्शन पर शुभमन गिल ने दी प्रतिक्रिया

शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा कि, ‘मुझे लगता है कि यह शायद आईपीएल में मेरी अब तक की सबसे अच्छी पारी थी।’ पंजाब में जन्म क्रिकेटर ने बताया कि उन्होंने अपने बैटिंग स्टाइल में कुछ बदलाव किए हैं।

गिल ने कहा, पिछले वेस्टइंडीज दौरे से, मुझे लगता है कि गियर बदल दिया है। मैं पिछले आईपीएल से पहले मैं चोटिल हो गया था, लेकिन अपने गेम पर काम कर रहा हूं। मैंने कुछ क्षेत्रों में काम किया है और टी-20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड से पहले तकनीकी बदलाव किए हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आगे बताया कि वह कैसे उम्मीदों को संभालते हैं, जो उनसे लोग लगाए रहते हैं।

उन्होंने कहा, उम्मीदें ऐसी चीज हैं, जो आपको बाहर से फॉलो करती हैं। लेकिन जब आप एक बार मैदान में कदम रख देते हैं तो फिर टीम के लिए मैदान में योगदान देने की कोशिश ही है। मेरे लिए यह बॉल टू बॉल, ओवर टू ओवर है। जिस ओवर में मैंने तीन छक्के लगाए उससे मुझे गति मिली तभी मुझे एहसास हुआ कि यह मेरा दिन हो सकता है।

Virat Kohli and Anushka Sharma

विराट कोहली का वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ मस्ती करते वीडियो वायरल, फैंस बोले- ‘पैसा हो तो भाई प्यार भी कमाल का होता है’

Prithvi Shaw with Nidhi Tapadiaa at IIFA Awards

IIFA 2023 के ग्रीन कार्पेट पर गर्लफ्रेंड निधी तापड़िया के साथ नजर आए पृथ्वी शॉ, फैंस बोले- ‘नाम तक भूल चुके हैं लोग इसका’