Advertisment

शुभमन गिल ने मैनचेस्टर सिटी के प्लेयर्स संग शेयर की तस्वीर तो जमकर हुए ट्रोल, जानिए वजह

इस बीच शुभमन गिल ने अपने आधिकारिक सोशल मी़डिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shubman Gill with Erling Haaland and Kevin de Bruyne (Source - Twitter)

Shubman Gill with Erling Haaland and Kevin de Bruyne (Source - Twitter)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को 209 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उसे दोनों बार हार मिली। इससे पहले 2021 में न्यूजीलैंड ने मेन इन ब्लू को हराया था।

Advertisment

वहीं शुभमन गिल के लिए भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का मुकाबला बहुत खास नहीं गुजरा। हालांकि, उनसे टीम और फैन्स को काफी उम्मीदें थीं, क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2023 में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था।

इस बीच शुभमन गिल ने अपने आधिकारिक सोशल मी़डिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह मैनचेस्टर सिटी के स्टार फुटबॉलर एर्लिंग हालैंड और केविन डी ब्रुइन के साथ नजर आ रहे हैं। बहरहाल, फैन्स इस तस्वीर को देखने के बाद गिल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

यहां देखिए फैन्स के रिएक्शन

Advertisment

 

बता दें कि 11 जून को चैंपियंस लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में मैनेचेस्टर सिटी ने इंटर मिलान को हराकर इतिहास रच दिया। इंग्लिश फुटबॉल क्लब ने खिताब अपने नाम करने के साथ इस सीजन के इंग्लिश प्रीमियर लीग, एफए कप और चैंपियंस लीग तीनों ट्रॉफियां हासिल की है। ऐसा करने वाला यह पहला इंग्लिश क्लब है।

गिल की बात करें तो आईपीएल 2023 में गिल के शानदार फॉर्म को देखकर फैन्स को उनसे काफी उम्मीदें थीं। गिल ने IPL 2023 में 17 मैचों में 890 रन बनाए, जिसमें 3 शतक भी शामिल थे, लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल में उन्होंने निराश किया। गिल ने पहली और दूसरी पारी में क्रमशः 13 और 18 रन बनाए।

हालांकि, दूसरी पारी में वह बदकिस्मत रहे, जब कैमरन ग्रीन ने उनका विवादित कैच पकड़ा और उन्हें आउट करार दिया गया। इसके बाद गिल ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर की। उन्होंने तीसरे अंपायर के फैसले की आलोचना की, जिसके बाद उन पर मैच फीस का 15% जुर्माना भी लगाया गया।

Cricket News India General News World Test Championship (2021-23) Shubman Gill IND vs AUS WTC