'घर में तो कुत्ता भी शेर होता है' शुभमन गिल 6 रन बनाकर हुए आउट तो भड़के फैंस; बुरी तरह किया ट्रोल

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले गुजरात टाइट्ंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले कुछ मुकाबलों से संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shubman Gill vs WI, 1st Test

Shubman Gill vs WI, 1st Test

12 जुलाई से शुरु हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने पूरी तरह से पकड़ दिखाते हुए उन्हें घुटनों पर ला दिया है। टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते भारत ने मुकाबले में मजबूत पकड़ बना ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने वेस्टइंडीज के 150 रनों के लक्ष्य के जवाब में 312 रन बना दिया। जिसमें भारतीय सलामी बल्लेबाजों की शतकीय पारियों का अहम योगदान रहा है। हालांकि इस मुकाबले में भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल ने फैंस को एक बार फिर निराश किया। जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस गिल को जमकर ट्रोल करते नजर आए।

Advertisment

निराशाजनक प्रदर्शन के चलते ट्रोल हुए शुभमन गिल

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले गुजरात टाइट्ंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले कुछ मुकाबलों से संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दोनों पारियों में शुरुआत मिलने के बावजूद गिल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले मुकाबले में भी शुभमन गिल 6 रन बनाकर वारिकन की गेंद पर ऐथनेज को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। गिल के इस निराशाजनक प्रदर्शन के चलते फैंस उनको ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने अहमदाबाद में खेली गई गिल की शानदार पारियों को याद करते हुए लिखा 'घर पर तो कुता भी शेर होता है।' इस तरह के और भी कई रिएक्शन गिल की पारी पर फैंस ने दिए हैं।

वेस्टइंडीज बनाम भारत

Advertisment

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज पहली पारी में 150 रन बनाकर सिमट गई थी। जिसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए है। भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल नाबाद 143 रन और विराट कोहली 36 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है। टीम इंडिया ने पहली पारी में दूसरे दिन खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज से 162 रनों से आगे है।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

 

Test cricket India West Indies Shubman Gill Twitter Reactions West Indies vs India