Tesla कंपनी के सीईओ एलन मस्क इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने की डील की है। इसके बाद से वह लगातार खबरों में बने हुए हैं। एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद ट्वीट किया कि वह कोका-कोला कंपनी को खरीदने की योजना बना रहे हैं। लेकिन सभी को यकीन है कि वह इस बार मजाक कर रहे।
एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें अन्य कंपनियां खरीदने को कह रहे हैं। इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल भी शामिल हो गए। उन्होंने हाल ही में ट्वीट किया और एलन मस्क को फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (SWIGGY ) को खरीदने की बात कही।
शुभमन गिल ने किया ट्वीट
Elon musk, please buy swiggy so they can deliver on time. @elonmusk #swiggy
— Shubman Gill (@ShubmanGill) April 29, 2022
गिल ने ट्वीट किया, एलन मस्क, कृपया स्विगी (SWIGGY) को खरीद लें ताकि वे समय पर डिलीवरी कर सकें। उनके इस ट्वीट को वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगा और ट्वीट वायरल होने के बाद उस पर यूजर्स के काफी प्रतिक्रियाएं आईं। यूजर्स ने फूड डिलीवरी को लेकर होने वाले समस्याओं की शिकायत की।
कुंदन सिंह नाम के एक यूजर ने कहा, 'एक डिलीवरी बॉय को दो ऑर्डर दिए जाते हैं और इसे डिलीवर करने में हमेशा एक घंटे से ज्यादा समय लगता है।' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'लेकिन मुझे अब एक समाधान मिल गया है, खुद खाना बनाना और ऐप को बहुत पहले अनइंस्टॉल करना।' एक अन्य व्यक्ति ने शिकायत की कि स्विगी की सेवा दिन पर दिन खराब होती जा रही है।
इन सब के बीच बाद में स्विगी (SWIGGY) के एक फेक अकाउंट से शुभमन गिल को जवाब मिला, जिसमें लिखा गया, 'हम अभी भी टी-20 क्रिकेट में आपकी बल्लेबाजी से तेज हैं।' फैन्स को ये जवाब पसंद नहीं आया और बाद में उन्हें एहसास हुआ कि यह स्विगी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं था।
We are still faster than your batting in T20 cricket. https://t.co/aF0fP63v4P
— Swiggy (@swiggysgs) April 29, 2022
फिलहाल शुभमन गिल इस समय इंडियन टी-20 लीग 2022 में गुजरात टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 9 मैचों में 28.89 की औसत से 260 रन बनाए हैं। वहीं उनकी टीम गुजरात टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम 16 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर है और प्लेऑप के लिए लगभग क्वालीफाई कर चुकी है।