Advertisment

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का दावा, शुभमन गिल WTC फाइनल में संघर्ष करते आएंगे नजर

इस बीच पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर बयान दिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shubman Gill (Source - Twitter)

Shubman Gill (Source - Twitter)

7 जून से ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। भारत ने लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में क्वालीफाई किया है। हालांकि, 2021 के WTC फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisment

इस बीच पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर बयान दिया है। चैपल ने गिल की कमजोरी के बारे में बात की और कहा कि अतिरिक्त उछाल वाली छोटी गेंद पर वह विकेट के पीछे लपके जाएंगे।

ग्रेग चैपल ने गिल को लेकर दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा, "मैं बहुत अधिक विवरण में नहीं जाना चाहता, लेकिन मुझे यकीन है कि ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने कुछ चीजें देखी होंगी जो मैंने देखी हैं। शुभमन अपनी पारी की शुरुआत में कुछ ऐसी चीजें करते हैं जिससे वे असहज होते हैं। और अगर गेंद थोड़ा अतिरिक्त उछाल लेती है तो वह विकेट के पीछे आउट हो सकते हैं। लेकिन वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। अगर ऑस्ट्रेलियाई वैसी गेंदबाजी नहीं करते हैं तो वह उन्हें सजा देंगे।”

Advertisment

चैपल ने आगे कहा कि मिचेल स्टार्क जैसे अतिरिक्त गति वाले गेंदबाज गिल के लिए खतरा साबित होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड की उछाल वाली शॉर्ट गेंदें युवा बल्लेबाज को मुश्किल में डाल सकती है।

ग्रेग चैपल ने कहा कि गिल पहले भी इंग्लैंड जा चुके हैं। अगर ऑस्ट्रेलियाई इंग्लिश कंडीशन में अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो वह संघर्ष करते नजर आएंगे। जो गेंदबाज उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करेंगे, वे मिचेल स्टार्क की तरह अतिरिक्त गति प्राप्त करने वाले होंगे। अच्छी गति से कोई भी खिलाड़ी आउट हो जाता है और मुझे लगता है कि अगर हेजलवुड खेलने के लिए फिट हैं तो वह शुभमन के लिए समस्या बन सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर हेजलवुड नहीं खेलते हैं तो बोलैंड के खेलने की संभावना है और वह भी एक अच्छे गेंदबाज हैं, जो किसी को भी परेशान कर सकते हैं। वह अच्छे लाइन-लेंथ से गेंदबाजी करते हैं। वह जानते हैं कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में कितनी अच्छी लेंथ हो सकती है।'

 

Test cricket Australia Cricket News India General News World Test Championship (2021-23) Shubman Gill IND vs AUS WTC