24 जून 2023 को वर्ल्ड कप क्वालीफायर में जिम्बाब्वे का मुकाबला वेस्टइंडीज से हुआ। हरारे में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले जीतकर एक-दूसरे के सामने उतरी थीं। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस तरह जिम्बाब्वे ने 49.5 ओवरों में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 269 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 45 ओवरों में 233 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस हार के साथ वेस्टइंडीज के आगे की राह मुश्किल नजर आ रही है।
सिकंदर रजा के ऑलराउंडर प्रदर्शन ने जिम्बाब्वे को दिलाई जीत
भारत की मेजबानी में इस साल के आखिरी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। सभी टीमें खिताब जीतने के लिए अभी से ही जमकर तैयारी करने लगी है। जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। जिनमें वेस्टइंडीज, श्रीलंका, नीदरलैंड, नेपाल, आयरलैंड और जिम्बाब्वे सहित दस टीमें भाग ले रही हैं। इस बीच शनिवार 24 जून को वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच हरारे में मुकाबला खला गया। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे के लिए क्रेग एर्विन ने 47 रनों की कप्तानी पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। हालांकि, इसके बाद जिम्बाब्वे के दो विकेट जल्दी गिरे, लेकिन इस बीच बल्लेबाजी करने मैदान में आए सिकंदर रजा ने 58 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेलकर रायन बर्ल के साथ जबरदस्त साझेदारी कर जिम्बाब्वे को 268 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए कीमो पॉल ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत भी अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। हालांकि, मेयर्स धीमी पारी खेलते हुए 72 गेंदों पर 56 रन बनाकर वेलिंग्टन के शिकार हुए।
इसके बाद कैरिबियन टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती गई। मेयर्स के अलावा टीम के लिए शाई होप ने 30 रन, निकोलस पूरन ने 34 रन और रॉस्टन चेज ने 44 रनों की पारियां खेलीं। मगर वेस्टइंडीज को जीताने में नाकाम रहे। 233 रनों के स्कोर पर पूरी कैरिबियाई टीम पवेलियन लौट गई। जिसके चलते जिम्बाब्वे ने 35 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। सिकंदर रजा ने 2 विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
यहां देखिए वेस्टइंडीज की हार पर फैंस के रिएक्शन
Remind me of 2015 SF 🫡
— DHONIverse 🇮🇳 (@91_wankhede) June 24, 2023
Mar ni gya hai wo. Nothing beautiful
— The Cricket Statistician (@CricketSatire) June 24, 2023
Qualifiers se kitne team qualify hone wale hai?
— Akshayyyy (@AkshayyMahadik) June 24, 2023
zimbabwe deserve a fanbase greater than pakistan 🇿🇼
— RahulK09 (@ch_rahul09) June 24, 2023
Cringe.
— T-Bag 🇦🇺 (@Thomas58974615) June 25, 2023
West Indies ko WC mein qualify honeka chance nahi hai kya mufa?
— AYAAN BHAI || SSMB28💫|| (@85Crores) June 24, 2023
overacting!!
— 𝞽. (@tiredrcbfan_) June 24, 2023
Inexperience middle order hi WI ki dikhat hai
— Sumedh 🇮🇳 (@SumedhView) June 24, 2023
Itna parwa tha toh match haar jaate na
— A B H I 🇮🇳 (@AbhishekICT) June 24, 2023