Advertisment

वर्ल्ड कप क्वालीफायर में सिकंदर रजा के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, वेस्टइंडीज को दी शिकस्त

भारत की मेजबानी में इस साल के आखिरी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। सभी टीमें खिताब जीतने के लिए अभी से ही जमकर तैयारी करने लगी है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Zimbabwe vs West Indies, World Cup Qualifiers

Zimbabwe vs West Indies, World Cup Qualifiers

24 जून 2023 को वर्ल्ड कप क्वालीफायर में जिम्बाब्वे का मुकाबला वेस्टइंडीज से हुआ। हरारे में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले जीतकर एक-दूसरे के सामने उतरी थीं। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस तरह जिम्बाब्वे ने 49.5 ओवरों में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 269 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 45 ओवरों में 233 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस हार के साथ वेस्टइंडीज के आगे की राह मुश्किल नजर आ रही है।

Advertisment

सिकंदर रजा के ऑलराउंडर प्रदर्शन ने जिम्बाब्वे को दिलाई जीत

भारत की मेजबानी में इस साल के आखिरी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। सभी टीमें खिताब जीतने के लिए अभी से ही जमकर तैयारी करने लगी है। जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। जिनमें वेस्टइंडीज, श्रीलंका, नीदरलैंड, नेपाल, आयरलैंड और जिम्बाब्वे सहित दस टीमें भाग ले रही हैं। इस बीच शनिवार 24 जून को वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच हरारे में मुकाबला खला गया। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे के लिए क्रेग एर्विन ने 47 रनों की कप्तानी पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। हालांकि, इसके बाद जिम्बाब्वे के दो विकेट जल्दी गिरे, लेकिन इस बीच बल्लेबाजी करने मैदान में आए सिकंदर रजा ने 58 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेलकर रायन बर्ल के साथ जबरदस्त साझेदारी कर जिम्बाब्वे को 268 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए कीमो पॉल ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।

Advertisment

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत भी अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। हालांकि, मेयर्स धीमी पारी खेलते हुए 72 गेंदों पर 56 रन बनाकर वेलिंग्टन के शिकार हुए।

इसके बाद कैरिबियन टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती गई। मेयर्स के अलावा टीम के लिए शाई होप ने 30 रन, निकोलस पूरन ने 34 रन और रॉस्टन चेज ने 44 रनों की पारियां खेलीं। मगर वेस्टइंडीज को जीताने में नाकाम रहे। 233 रनों के स्कोर पर पूरी कैरिबियाई टीम पवेलियन लौट गई। जिसके चलते जिम्बाब्वे ने 35 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। सिकंदर रजा ने 2 विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

 

यहां देखिए वेस्टइंडीज की हार पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

 

 

 

 

 

T20-2023 Cricket News General News Zimbabwe West Indies ODI World Cup 2023