Advertisment

साइमन डूल ने पाकिस्तान के बारे में दिए बयानों को बताया बेबुनियाद, कहा- झूठ फैलाना बंद करो

डूल ने अब स्पष्ट कर दिया हैं कि यह बयान उन्होंने नहीं दिया था। डूल ने आगे कहा कि यह दुख की बात है जब समाचार फेक न्यूज को भी चला देते हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Simon Doull

Simon Doull

आईपीएल (IPL) से लेकर पीएसएल (PSL) तक में कमेंट्री करते नजर आ चुके न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर साइमन डूल का पाकिस्तान के जियो न्यूज के हवाले से कुछ दिनों पहले एक बयान आया था। जिसमें यह दावा किया गया था कि जब पाकिस्तान और पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम के पीएसएल में प्रदर्शन को लेकर दिए गए बयान के बाद साइमन डूल का बाहर निकलना दुश्वार हो गया था।

Advertisment

साइमन डूल के हवाले से बयान में कहा गया था कि 'जब मैंने बाबर आजम की आलोचना की तो उनके फैंस ने मुझे बाहर मिलने की धमकियां तक दी थी। उस दौरान मेरा वक्त पाकिस्तान में बहुत बुरा रहा। मुझे कई बार बिना खाने के रहना पड़ा था, मेरे लिए पाकिस्तान में रहना जेल में रहने जैसा था।'

सारे दावें बेबुनियाद है, फेक न्यूज फैलाना बंद करों - साइमन डूल

वहीं अब 53 वर्षीय साइमन डूल ने इंस्टाग्राम पर स्पष्ट किया कि उन्होंने यह बयान किसी भी आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर नहीं दिया  है। डूल ने आगे कहा कि पाकिस्तान को लेकर यह दावा किसी फेक अकाउंट से किया गया है जो व्यक्तिगत एजेंडे से प्रेरित था।

Advertisment

डूल ने अब स्पष्ट कर दिया हैं कि यह बयान उन्होंने नहीं दिया था। डूल ने आगे कहा कि, 'यह दुख की बात है जब तथाकथित समाचार चैनल फेक सोशल मीडिया अकाउंट से बनाई गई झूठी कहानियां प्रकाशित करते हैं। कृपया ध्यान दें, इसमें से कोई भी सत्य नहीं है।' 

डूल ने आगे कहा कि 'मैं पाकिस्तान और भारत में बिताए अपने समय से बहुत खुश हू, मुझे उस फेक अकाउंट से किए गए दावे के उलट दोनों देशों से खूब प्यार मिला है। समाचार चैनलों को चाहिए कि इस प्रकार के दावों का बिना किसी सबूत के लोगों तक ना पहुंचाएं। दोनों देशों के बीच नफरत बढ़ाने से अच्छा दूरिया कम करें।' 

साइमन डूल के बारे में यह फेक न्यूज उनके बाबर आजम पर पीएसएल के दौरान की गई आलोचना के बाद आना शुरू हुई थी। तब साइमन डूल ने लाइव कमेंट्री में बाबर आजम की स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए थे, उन्होंने कहा था कि बाबर आजम ने 83 रनों से 100 रनों तक पहुंचने के लिए 14 गेंदों का सामना किया था। उस मैच में बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी को हार का सामना करना पड़ा था। 

T20-2023 Cricket News India Babar Azam Pakistan New Zealand