Advertisment

साइमन कैटिच ने हैदराबाद के सहायक कोच पद से दिया इस्तीफा

इंडियन टी-20 लीग के 15वें सीजन से पहले हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है। टीम के असिस्टेंट कोच साइमन कैटिच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Simon Katich (Image source: Twitter)

Simon Katich (Image source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग के 15वें सीजन से पहले हैदराबाद फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका लगा है। टीम के असिस्टेंट कोच साइमन कैटिच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मेगा ऑक्शन के कुछ दिन बाद हैदराबाद फ्रेंचाइजी के खेमे से इस तरह की चौंकाने वाली खबर आने के बाद क्रिकेट लीग में हलचल मच गई है। फिलहाल साइमन कैटिच के इस्तीफे की वजह साफ नहीं है।

Advertisment

प्रबंधन से नाराज होकर छोड़ा पद

हालांकि, द ऑस्ट्रेलियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक साइमन कैटिच ने टीम प्रबंधन से असहमति के कारण छोड़ने का फैसला किया। खबर है कि वह डेविड वॉर्नर को मेगा ऑक्शन में नहीं खरीदने से नाराज थे। गौरतलब है कि हैदराबाद ने 2021 संस्करण के दौरान डेविड वॉर्नर को बर्खास्त कर दिया और इसके कारण बहुत अधिक प्रतिक्रिया मिली। वॉर्नर के साथ इस तरह के व्यवहार के लिए आलोचना की।

इसके बाद ट्रेवर बेलिस और ब्रैड हैडिन ने भी अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। इस प्रकार उनकी जगह टॉम मूडी और कैटिच ने ले ली। हालांकि, साइमन कैटिच के जाने के साथ यह देखना दिलचस्प होगा कि हैदराबाद का नया सहायक कोच किसे बनाया जाता है। इस बीच 2016 की चैंपियन टीम मेगा ऑक्शन के दौरान वास्तव में व्यस्त दिखे।

Advertisment

फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा

मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने कई शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ी खरीदे। हालांकि, उन्होंने निकोलस पूरन को सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खरीदा। उन्होंने पूरन की सेवाओं के लिए 10.75 करोड़ रुपये खर्च किए। इसके अलावा नीलामी से पहले हैदराबाद ने केन विलियमसन, अब्दुल समद और उमरान मलिक को रिटेन किया था।

हैदराबाद की फुल स्क्वाड

Advertisment

केन विलियमसन, उमरान मलिक, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचिथ, एडेन मार्कराम, मार्को जानसेन, रोमारियो शेफर्ड, सीन एबॉट , आर समर्थ, शशांक सिंह, सौरभ दुबे, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारूकी।

Cricket News India General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Hyderabad