"सर मुझे पता नहीं, मैं अपने काम से मतलब रखता हूँ" हार्दिक पांड्या ने पत्रकारों को दिया मजेदार जवाब

पांड्या को हाल ही में हुए दो टी-20 मुकाबले में आयरलैंड दौरे के लिए कप्तान बनाया गया था और पांड्या ने दोनों मैचों में भारत को जीत दिलाई।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Hardik Pandya (Photo Source: Twitter)

Hardik Pandya (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने लंबे समय के बाद ठीक होकर भारतीय टीम में कमाल का कम बैक किया है। उन्होंने इंडियन टी-20 लीग 2022 में नई टीम गुजरात टाइटन्स की कप्तानी की थी। गुजरात टाइटन्स, हार्दिक की कप्तानी में अपने पहले साल में ही लीग को जीतकर चैंपियन बनी थी और हार्दिक ने बतौर ऑल राउंडर अच्छा प्रदर्शन किया था। इस जीत के बाद ही उन्हें भारतीय टीम में वापसी का मौका मिला था।

Advertisment

पांड्या को हाल ही में हुए दो टी-20 मुकाबले में आयरलैंड दौरे के लिए कप्तान बनाया गया था और पांड्या ने दोनों मैचों में भारत को जीत दिलाई। भारत अभी इंग्लैंड के साथ टी-20 श्रृंखला खेल रहा है जिसमें पहला टी-20 मैच 7 जुलाई को खेला गया और मैच में हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक लगाकर 4 विकेट लिए थे। हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को मैच में 50 रनों से जीत मिली थी।

हार्दिक पांड्या ने पत्रकारों को दिया मजेदार जवाब 

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी-20 मुकाबले के लिए दो टीमें बनाई थी। पहले टी-20 में दिग्गज सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। दूसरे और तीसरे टी-20 मुकाबले में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होनी है।

इसपर हार्दिक पांड्या से पत्रकारों ने पूछा कि 9 जुलाई को दूसरे टी-20 मुकाबले में जब भारतीय टीम में विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की वापसी होगी तो टीम कॉम्बिनेशन कैसा होगा?।

Advertisment

हार्दिक पांड्या ने इस सवाल के जवाब में कहा कि, "सर वो तो पता नहीं, वो तो मैनेजमेंट का ही काम है। मैं तो बस इंडिया के एक ऑलराउंडर की तरह खेलता हूं। मेरे को जो बोलते हैं वो मैं करता हूं और इससे ज्यादा दिमाग लगाता नहीं।"

पांड्या ने आगे कहा कि, "मेरा पूरा ध्यान देश के लिए खेलने और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार करने पर है। मैं चाहता हूँ कि मैं हर मैच में अपना 100 प्रतिशत दूँ। अगर मैं ऐसा नहीं कर पाया तो मैं खुद बाहर चला जाऊँगा लेकिन किसी प्लेयर की जगह नहीं लूँगा। मेरा काम सिर्फ कड़ी मेहनत करना है"

T20-2022 General News India India tour of England 2022 Hardik Pandya