भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 9 फरवरी यानि आज से खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नागुपर की पिच से शुरू से ही स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है।
भारतीय टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव और श्रीकर भरत ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। वहीं शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया, जिसका मतलब है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने केएल राहुल उतरेंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखकर भारत के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है।
मैच की बात करें तो पैट कमिंस का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उल्टा साबित हुआ और कंगारू टीम को कुल 2 के स्कोर पर दो बड़े झटके लगे। भारतीय गेंदबाजों मोहम्मद शमी ने दूसरे ओवर में उस्मान ख्वाजा (1) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने डेविड वार्नर (1) की गिल्लियां उड़ा दी।
जडेजा ने दिए दो लगातार झटके
लगातार दो झटके लगने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वापसी की और मार्नस लाबुशाने व स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। लंच तक टीम का स्कोर 32 ओवर में 76 के स्कोर पर 2 विकेट था।
हालांकि, इसके बाद अटैक पर आए नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर 'सर' जडेजा ने 36वें ओवर में कंगारू टीम को दो बड़े झटके दिए। उन्होंने सेट बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने को ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टंप आउट कराया, जबकि छठी व आखिरी गेंद पर मैट रेनशॉ को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया।
इस तरह जिस टीम का स्कोर लंच तक 76/2 था, लंच के ठीक बाद 84/4 हो गया। जडेजा ने इस ओवर में बिना कोई रन दिए 2 विकेट हासिल किए। जडेजा की इस शानदार स्पेल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। सोशल मीडिया पर जडेजा की इस शानदार स्पेल की जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा, 'क्या शानदार वापसी है।' वहीं एक अन्य यूजर लिखा, 'सर जडेजा इज बैक।'
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स-
The importance of jaddu is always great for team India 🤙🔥
— The BôoGeyMãn😈 (@thevoldomart) February 9, 2023
Sharma g to Sir Jaddu pic.twitter.com/FSM9j2l87R
— Kamina Chora (@chora_kamina) February 9, 2023
GOAT level captaincy by Hitman
— Shinchan Nohara (@Shinchan5Nohara) February 9, 2023
The leader behind his army pic.twitter.com/2Ddnzul1vw
— ||🇮🇳 (@ArrestPandya) February 9, 2023
2 in 2 for Jadeja, he is back, Sir is back.
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 9, 2023
Sir Jadeja for a reason
— Abhishek Upadhyay (@Abhishek1o11) February 9, 2023
Sanjay manjarekar - " welcome back Jadeja " 🥱
— Ansh Singh (@AnshSin08131002) February 9, 2023
Greatest all-rounder .... SIR Jaddu... is back in action....
— Vishwamanava (@Vishwamanava28) February 9, 2023
No. 1 Test All-Rounder for a reason 😎💗
— Akarshit⚡ (@worthy_akarshit) February 9, 2023
Once a sir always sir
— Sriram (@Sriram19484809) February 9, 2023