Advertisment

'सर जडेजा' ने पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन शानदार चौका लगाकर बनाया शतक, मास्टर ब्लास्टर सचिन ने की तारीफ

हालांकि रवींद्र जडेजा 104 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए। जडेजा ने 194 गेंदों की पारी में 13 चौके लगाए।

author-image
Manoj Kumar
New Update
'सर जडेजा' ने पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन शानदार चौका लगाकर बनाया शतक, मास्टर ब्लास्टर सचिन ने की तारीफ

ravindra jadeja (image credit: twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से पांचवें टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन में भारत की टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी इंग्लैंड के एंडरसन के सामने घुटने टेक चुकी थी। ऐसे में टीम इंडिया को जरूरत थी एक साझेदारी की और ऐसे जोड़ी की जो इंग्लैंड के सामने दीवार बनकर खड़ी हो सके। शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने काफी निराश किया और ज्यादा रनों का योगदान नहीं दे पाएं।

Advertisment

पंत और जडेजा की जोड़ी ने मचाया धमाल

भारत की मुश्किल स्थिति में पंत और जडेजा ने टीम के स्कोर बोर्ड को बढ़ाने की। एक ओर पंत जहां आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे वही दूसरी तरफ ऑल राउंडर जडेजा सीनियर खिलाड़ी होकर दूसरी छोर को संभाल रखा था। मैच में पंत ने एंडरसन जैसे गेंदबाजों को पानी पिला दिया और जडेजा ने भी अंग्रेजी खिलाड़ियों के नाक में दम कर दिया। पंत ने 89 गेंदों मे शतक लगाया और 111 गेंदों में 146 रन बनाकर आउट हो गए। पंत के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण पहले दिन में उनकी बहुत तारीफ हो रही है वही जडेजा और पंत ने 222 रनों की साझेदारी भी की।

शानदार तरीके से बनाया शतक

Advertisment

मैच के दूसरे दिन यानि 2 जुलाई को जडेजा मोहम्मद शमी के साथ बल्लेबाजी करने उतरें। भारत का पहले दिन के अंत में स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन था। जडेजा मैच में शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन 90 रनों के आसपास स्लिप पर उनका कैच छूट गया। दर्शकों के साथ खुद जडेजा भी सहम गए थे। इसके बाद जडेजा ने चौका मारकर शानदार अंदाज में अपना शतक पूरा किया।

हालांकि रवींद्र जडेजा 104 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए। जडेजा जेम्स एंडरसन के गेंद पर बोल्ड हो गए। जडेजा ने 194 गेंदों की पारी में 13 चौके लगाए। रवींद्र जडेजा का ये इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक था। इसके साथ ही यह उनके टेस्ट करियर तीसरा शतक रहा।

भारत की पहली पारी में 416 रन

भारतीय टीम पहली पारी में 416 रन बनाकर आउट हो गई है। पंत ने सबसे ज्यादा 146 रनों और रवींद्र जडेजा ने 104 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान जसप्रीत बुमराह 16 बॉल पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे।  इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए।

 

सचिन तेंदुलकर ने की जडेजा की तारीफ 

भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने जडेजा की तारीफ कर ट्विटर पर लिखा कि, "सुपर स्टफ जड्डू, क्या खास पारी है।"

ट्विटर पर रुक नहीं रही सर जडेजा के लिए तारीफ, देखें-

Test cricket India General News Ravindra Jadeja Sachin Tendulkar India tour of England 2022