इंडियन टी20 लीग का 16वां संस्करण 31 मार्च से शुरू होने वाला है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई का सामना मौजूदा चैंपियन गुजरात से होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। तीन साल बाद यह पहला सीजन होगा जब होम और अवे गेम्स देखने को मिलेंगे। टूर्नामेंट से पहले बात करने वाले मुख्य बिंदुओं में से एक खिलाड़ियों की चोटें हैं जो टीम की योजनाओं और तैयारियों में सेंध लगा रही हैं।
जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बाद अब रजत पाटीदार और जोश हेजलवुड का प्रतियोगिता के शुरुआती मैचों में भाग लेना संदिग्ध लग रहा है। यह फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली बैंगलोर के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि पाटीदार और हेज़लवुड दोनों का प्लेइंग इलेवन में होना तय था। यह चोट बैंगलोर की तैयारियों को झटका देगी क्योंकि एक टीम को बैकअप के बारे में सोचना होगा और अपने खेल की योजना को फिर से तैयार करना होगा।
कौन सी टीम चोट से जूझ रही?
- बता दें कि बैंगलोर एकमात्र ऐसी टीम नहीं है जो चोटों से पीड़ित है।
- पांच बार की चैंपियन मुंबई
- चार बार की चैंपियन चेन्नई
- दो बार की चैंपियन कोलकाता भी इसी समस्या से जूझ रही है।
मुंबई को टूर्नामेंट में दो प्रमुख तेज गेंदबाजों की कमी खलेगी क्योंकि जसप्रीत बुमराह, झे रिचर्डसन के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं एमएस धोनी की चेन्नई को भी पिछले सीजन के अपने सबसे सफल गेंदबाज की कमी खलेगी। तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी अभी चोट से उबर रहे हैं और यह लगभग तय है कि वह शुरुआती मैचों में शुरुआत नहीं करेंगे। इससे चेन्नई की योजना पर असर पड़ेगा क्योंकि वे पहले से ही एक अच्छे भारतीय तेज गेंदबाजी विकल्प की तलाश कर रहे हैं।
- जसप्रीत बुमराह (मुंबई)
- झे रिचर्डसन (मुंबई)
- ऋषभ पंत (दिल्ली)
- जॉनी बेयरस्टो (पंजाब)
- विल जैक्स (बैंगलोर)
- काइल जैमीसन (चेन्नई)
- प्रसिद्ध कृष्णा (कोलकाता)
- मुकेश चौधरी (चेन्नई)
- मोहसिन खान (लखनऊ)
- श्रेयस अय्यर (कोलकाता)
- रजत पाटीदार (बैंगलोर)
- जोश हेजलवुड (बैंगलोर)।
इस बीच,फैंस इंडियन टी20 लीग 2023 में चोटिल खिलाड़ियों की बढ़ती सूची पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
IPL injured playing 11 :
— Mayank Singhal🇮🇳 (@phoenixMSN) March 26, 2023
1. Jonny Bairstow ✈️
2. Rishabh Pant (WK)
3. Rajat Patidar
4. Shreyas Iyer (C)
5. Will Jacks ✈️️
6. Kyle Jamieson ✈️️
7. Josh Hazelwood ✈️️
8. Mohsin Khan
9. Prasidh Krishna
10. Jasprit Bumrah
11. Mukesh Chaudhary
CSK team hi sahi hai 30+ avg age ke players hai phir bhi no injury 🫡🫡🫡
— Sumit Raj (@Iam_SUMITRAJ) March 25, 2023
RCB ke to L lag gaye...🤣🤣
— Jack (@btwits45_87) March 25, 2023