India vs West Indies ODI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। भारत ने टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया। रोहित शर्मा अब अपनी टीम के साथ वनडे सीरीज पर कब्जा करने के लिए मैदान में उतरेंगे। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज आज 27 जुलाई से होगी। टीम इंडिया इसकी पूरी तैयारी में लगा है और वेस्टइंडीज को इस मुकाबले में क्लीन स्वीप करने पर विचार करेगी
इस बीच टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अचानक भारत लौट गए हैं। यह खबर सुनकर फैंस की चिंता काफी बढ़ गई है। लेकिन आपको बता दें कि न ही उनके घर में कोई परेशानी है और न ही वह चोटिल हैं।
क्या है मोहम्मद सिराज के अचानक भारत जानें की वजह?
दरअसल, मोहम्मद सिराज अपने कार्यभार को प्रबंधित करने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से आराम लेकर भारत वापस आ गए हैं। यह बात फैंस को राहत देगी क्योंकि वह किसी बड़े चोट की वजह से भारत नहीं लौटे हैं।
मोहम्मद सिराज के जानें के बाद आज कैसी रह सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में अनुमान लगाए जा रहे थे की कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार को मौका देंगे। लेकिन सिराज के जानें के बाद उमरान मलिक को टीम में जगह मिलने की काफी संभावना है।
पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI (IND vs WI, 1st ODI Playing XI)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांडया (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
आइए जानें कितने बजे शुरू होगा पहला वनडे मैच और किस चैनल पर देख पाएंगे आप मैच-
India vs West Indies ODI सीरीज लाइव कवरेज/मैच टाइमिंग विवरण (IND vs WI ODI series match timings):
भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे मैचों का लाइव कवरेज भारतीय मानक समय (IST) शाम 7:00 बजे शुरू होगा। IND vs WI T20I सीरीज का लाइव कवरेज भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा।
भारत में IND vs WI वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें (Where to watch IND vs WI ODI series live streaming in India):
भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड और जियो सिनेमा पर कई भाषाओं में उपलब्ध होगी। भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का भारत में टीवी पर हिंदी और अंग्रेजी में डीडी स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।