जिम्बाव्बे में विश्व कप क्वालीफायर में भाग लेने गई श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की 6 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पायी गई हैं। क्रिकेट श्रीलंका ने इसकी जानकारी दी। हालांकि यह पता नहीं चला है कि श्रीलंकन क्रिकेटर दक्षिण अफ्रीका में पाये गये कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमित है या नहीं।
जिम्बाव्बे में चल रहा विश्व कप क्वालीफायर हुआ रद्द
इसको देखते हुए आईसीसी ने जिम्बाव्बे में महिलाओं के विश्व कप क्वालीफायर को पूरी तरह से रद्द कर दिया है। श्रीलंकाई सपोर्ट स्टाफ का एक सदस्य भी कोरोना संक्रमित हुआ, जिसके बाद आईसीसी ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी मैच के बाद बड़ा फैसला लिया।
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नये वेरिएंट से संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है और दुनिया भर में इसके कारण डर का माहौल हो गया है। यही नहीं कई देश दक्षिण अफ्रीका से आवागमन पर प्रतिबंध भी लगा रहे हैं।
क्वालीफायर्स के रद्द होने के बाद आईसीसी ने कहा कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज अपनी आईसीसी रैंकिंग के कारण अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप में प्रवेश कर जायेंगे, जहां तीनों टीमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका को ज्वाइन करेंगी।
भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संशय
इस बीच दक्षिण अफ्रीका में कोविड के नये वेरिएंट के उभरने के बाद भारत के अफ्रीका दौरे को लेकर संशय बना हुआ है।बीसीसीआई को दौरे से पहले भारत सरकार की अनुमति लेनी होगी और इसके लिए बीसीसीआई ने मंजूरी मांगी है। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट 17 दिसंबर से खेलना है और स्थितियां ठीक रही तो वे 7-8 दिसंबर को दौरे के लिए रवाना होंगे।
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि हम क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के साथ लगातार संपर्क में हैं। वहां की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। क्रिकेटरों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है और हम उसी के अनुसार कार्रवाई करेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय का निर्देश सर्वोपरि है। अगर हमें इस संबंध में कोई सलाह मिलती है, तो हम निश्चित रूप से उसका पालन करेंगे।