Advertisment

लंका प्रीमियर लीग के प्रायोजक के तौर पर SKY247 भी हुआ शामिल

लंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत 5 दिसंबर से होगी जिसके प्रायोजक के तौर पर स्काई 247 भी अब शामिल हो गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Lank premier League (Image Credit: Twitter)

Lank premier League (Image Credit: Twitter)

लंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत 5 दिसंबर से होने जा रही है, जिसके प्रायोजक के तौर पर SKY247 भी शामिल हो गया है। जिसके बाद लंका प्रीमियर लीग को विश्व स्तर पर क्रिकेट फैंस के बीच में अपनी जगह बनाने में काफी मदद मिलेगी। आज के दौर में टी-20 फॉर्मेट अपनी अलग पहचान इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में फैंस के बीच में बना चुका है।

Advertisment

लंका प्रीमियर लीग को लेकर बात की जाए तो उसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारों के साथ श्रीलंकाई टीम के युवा खिलाड़ी भी आने वाले सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे। जिनको अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका मिलेगा। 5 दिसंबर से शुरू होने वाले सीजन का फाइनल मुकाबला 23 दिसंबर को खेला जाएगा।

प्रायोजक के तौर पर शामिल होने के बाद SKY247.net के मार्केटिंग मैनेजर जाआओ कोइमब्रा ने कहा कि, यह SKY247 के लिए काफी शानदार मौका है। हमने पिछले कुछ सालों में इस क्षेत्र में काफी तरक्की की है और अब इस साझेदारी के बाद हम अपने ब्रांड को अलग स्तर पर लेकर जाने में कामयाब होंगे। साथ ही यह हमारे पास लंका प्रीमियर लीग का समर्थन करने का भी शानदार मौका है। जिसमें अगली पीढ़ी के क्रिकेट खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा क्योंकि SKY247 युवा क्रिकेट फैंस के बीच में काफी प्रचलित है। हम आने वाले समय में श्रीलंका में रियल टाइम स्पोर्ट्स खबरों पर भी योजना बना रहे हैं।

वहीं दुबई स्थिति प्रोडेक्शन जाइंट IPG जो लंका प्रीमियर लीग केआधिकारिक प्रमोटर भी हैं उनके सीईओ ने इस मौके पर कहा कि, SKY247 के आने के बाद हमारे लिए यह काफी खुशी की बात है जिसमें वह हमारे प्रायोजक के तौर पर शामिल हुआ है। SKY247 का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी शानदार पहुंच होने के साथ हम लंका प्रीमियर लीग को वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूद सभी फैंस के बीच में पहुंचाने में कामयाब हो सकेंगे।

Lanka Premier League 2023