in

लंका प्रीमियर लीग के प्रायोजक के तौर पर SKY247 भी हुआ शामिल

5 दिसंबर से होगी लंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत

Lank premier League (Image Credit: Twitter)
Lank premier League (Image Credit: Twitter)

लंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत 5 दिसंबर से होने जा रही है, जिसके प्रायोजक के तौर पर SKY247 भी शामिल हो गया है। जिसके बाद लंका प्रीमियर लीग को विश्व स्तर पर क्रिकेट फैंस के बीच में अपनी जगह बनाने में काफी मदद मिलेगी। आज के दौर में टी-20 फॉर्मेट अपनी अलग पहचान इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में फैंस के बीच में बना चुका है।

लंका प्रीमियर लीग को लेकर बात की जाए तो उसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारों के साथ श्रीलंकाई टीम के युवा खिलाड़ी भी आने वाले सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे। जिनको अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका मिलेगा। 5 दिसंबर से शुरू होने वाले सीजन का फाइनल मुकाबला 23 दिसंबर को खेला जाएगा।

प्रायोजक के तौर पर शामिल होने के बाद SKY247.net के मार्केटिंग मैनेजर जाआओ कोइमब्रा ने कहा कि, यह SKY247 के लिए काफी शानदार मौका है। हमने पिछले कुछ सालों में इस क्षेत्र में काफी तरक्की की है और अब इस साझेदारी के बाद हम अपने ब्रांड को अलग स्तर पर लेकर जाने में कामयाब होंगे। साथ ही यह हमारे पास लंका प्रीमियर लीग का समर्थन करने का भी शानदार मौका है। जिसमें अगली पीढ़ी के क्रिकेट खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा क्योंकि SKY247 युवा क्रिकेट फैंस के बीच में काफी प्रचलित है। हम आने वाले समय में श्रीलंका में रियल टाइम स्पोर्ट्स खबरों पर भी योजना बना रहे हैं।

वहीं दुबई स्थिति प्रोडेक्शन जाइंट IPG जो लंका प्रीमियर लीग केआधिकारिक प्रमोटर भी हैं उनके सीईओ ने इस मौके पर कहा कि, SKY247 के आने के बाद हमारे लिए यह काफी खुशी की बात है जिसमें वह हमारे प्रायोजक के तौर पर शामिल हुआ है। SKY247 का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी शानदार पहुंच होने के साथ हम लंका प्रीमियर लीग को वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूद सभी फैंस के बीच में पहुंचाने में कामयाब हो सकेंगे।

Indian players react after losing the semifinal match against Germany during FIH Odisha Hockey Men's Junior World cup 2021, at Kalinga Stadium.(PTI)

लगातार दूसरी बार जूनियर पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा भारत, जर्मनी से मिली हार

Deccan Gladiators

डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने पहना अबू धाबी टी-10 लीग 2021 चैंपियन का ताज