Advertisment

SL vs AFG: अफगानिस्तान की मेहनत पर श्रीलंका ने फेरा पानी, जादरान और राशिद बन कर रह गए दर्शक

30 नवंबर 2022 को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला गया। बता दें कि अफगानिस्तान इस सीरीज

author-image
Manoj Kumar
New Update
श्रीलंका

Sri Lanka ( Image Credit: Twitter)

30 नवंबर 2022 को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला गया। बता दें कि अफगानिस्तान इस सीरीज में 1-0 की बढ़त से था। इसलिए श्रीलंका के लिए यह मैच जीतना बेहद ही अहम था।

Advertisment

बात करें मैच की तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने इब्राहिम जादरान के 162 रनों की पारी खेली जिसकी वजह से टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने दो गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इब्राहिम जादरान ने खेली 162 रन की पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगनिस्तान की टीम को गुरबाज के रूप में बड़ा झटका लगा, वह तीसरे ओवर में ही 12 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद इब्राहिम जादरान ने मोर्चा संभाला और टीम के लिए बड़ी पारी खेलने की ओर बढ़ते गए। हालांकि, इब्राहिम को दूसरी छोर से ज्यादा साथ नहीं मिल रहा था। रहमत और शहीदी क्रमशः 22 और 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नजीबुल्लाह ने जादरान का साथ दिया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी देखने को मिली।

Advertisment

नजीबुल्लाह 77 रन बनाकर हसरंगा के शिकार बने। इसके बाद बाकी बल्लेबाजी कमजोर रही लेकिन जादरान रुके ही नहीं। उन्होंने मैच की आखिरी गेंद पर अपना विकेट खोया। जादरान ने 138 गेंदों में 162 रन बनाए जिसमें उन्होंने 15 चौके और 4 छक्के लगाए। उनकी इस धमाकेदार पारी के बदौलत टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाए।

श्रीलंका ने अफगानिस्तान के मेहनत पर फेरा पानी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम के लिए यह स्कोर उतना बड़ा नहीं था। लेकिन टीम को डर श्रीलंका के उस स्टार गेंदबाज राशिद खान का था। राशिद ने टीम को 4 बड़े झटके दिए लेकिन फिर भी वह श्रीलंका को जीतने से रोक नहीं पाए। टीम की तरफ से कुशल मेंडिस और चरिथ असलंका ने क्रमशः 67 और 83* रनों की पारी खेली। इसके साथ ही बाकी बल्लेबाजों ने भी उन्हें निराश नहीं किया और टीम में 30-40 रनों का अहम योगदान दिया। यह मैच बेहद ही रोमांचक रहा। श्रीलंका ने आखिरी बचे दो गेंदों में जीत हासिल की और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।

 

Cricket News General News Sri Lanka Afghanistan Rashid Khan Sri Lanka vs Afghanistan 2022 SL vs AFG