Advertisment

SL vs AUS 1st Test : दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में, श्रीलंका पर बनाई 101 रनों की बढ़त

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर 8 विकेट पर 313 रन बनाए और श्रीलंका पर 101 रनों की बढ़त बना ली है।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: Twitter)

(Photo Source: Twitter)

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच गाले में खेला जा रहा है। जहां पहले दिन श्रीलंका 212 रन पर सिमट गई। वहीं इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर 8 विकेट पर 313 रन बना चुकी है और श्रीलंका पर 101 रनों की बढ़त बनाई। दूसरे दिन बारिश ने खेल में बाधा डाला। फिलहाल पैट कमिंस 26 और नाथन लियोन 8 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।

Advertisment

पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बावजूद श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया पर किसी तरह का दबाव नहीं बना सकी। मेजबान टीम की ओर से निरोशन डिकवेला ने ही सिर्फ 58 रनों की पारी खेली। इसके अलावा बाकी श्रीलंकाई बल्लेबाज घरेलू पिच का फायदा नहीं उठा सके। श्रीलंका की टीम सिर्फ 212 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 90 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया पारी की शुरुआत करने उतरी तो उसके शीर्ष के चार बल्लेबाज 100 रन के स्कोर पर पवेलियन वापस लौट गए। हालांकि उस्मान ख्वाजा ने एक छोर संभाले रखा। लेकिन 39वें ओवर में ख्वाजा को वेंडरसे ने निसंका के हाथों लपकवाया। वह 130 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुए।

Advertisment

बहरहाल जब ख्वाजा आउट हुए, तो कैमरून ग्रीन और विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी की जोड़ी ने श्रीलंकाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 84 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। कैमरून ने जहां 77 रन बनाए, वहीं कैरी ने 47 गेंदों में 45 रन का योगदान दिया।

दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कप्तान पैट कमिंस ने जवाबी हमले के साथ मेजबान टीम के लिए मुश्किलें बढ़ाई। हालांकि बारिश ने फिर से खेल में खलल डाला और मैच को रोकना पड़ा। इसके बाद खराब रोशनी की वजह से दूसरे दिन का खेल समाप्त कर दिया गया। पैट कमिंस 16 गेंदों 26 रन और नाथन लियोन 13 गेंदों में 8 रन बनाकर नाबाद रहे। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने 69 ओवर के खेल में 8 विकेट खोकर 313 रन बना लिए हैं।

पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम को 101 रनों की भारी बढ़त मिल गई है और वे तीसरे दिन इसमें अधिक से अधिक रन जोड़ना चाहेंगे।

Test cricket Australia Cricket News General News Sri Lanka Pat Cummins Usman Khawaja Sri Lanka vs Australia 2022