Advertisment

SL vs AUS: एंजेलो मैथ्यूज कोविड पॉजिटिव होने के कारण पहले टेस्ट से हुए बाहर

श्रीलंका के ऑल राउंडर एंजेलो मैथ्यूज को कोविड पॉजिटिव होने के कारण पहले टेस्ट से बाहर होना पड़ा और उनके बदले ओशादा फर्नांडो को जगह दी गई है

author-image
Manoj Kumar
New Update
Angelo Mathews (Source: Twitter)

Angelo Mathews (Source: Twitter)

श्रीलंकाई टीम को पहले टेस्ट मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के ऑल राउंडर एंजेलो मैथ्यूज को कोविड पॉजिटिव होने के कारण पहले टेस्ट से बाहर होना पड़ा और उनके बदले ओशादा फर्नांडो को जगह दी गई है। 29 जून से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में मैथ्यूज ने 71 गेंदों पर 39 रन बनाए थे। लेकिन 1 जुलाई को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद टीम में बदलाव किए गए और उन्हें टीम से अलग कर आइसोलेशन में रखा गया।

Advertisment

श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और लिखा कि, "मैथ्यूज का रैपिड एंटी जेन टेस्ट हुआ जिसमें वह कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे जिसके कारण उन्हें टीम से अलग सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए आईसोलेशन में भेज दिया गया है। वहीं बोर्ड ने ओशादा फर्नांडो को टीम में जगह दी"

ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता पहला टेस्ट 

गाले स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका पर जीत दर्ज कर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए तीसरे दिन यानि 1 जुलाई को पांच रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने चार गेंदों में ही हासिल कर लिया। जानें कैसा रहा मुकाबला और क्या रहा स्कोरकार्ड।

Advertisment

श्रीलंका ने पहली पारी में 212 रन बनाए थे जिसमें निरोशन डिकवेला (58) ने सर्वाधिक रनों का योगदान दिया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने सबसे अधिक पांच विकेट झटके थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 321 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरून ग्रीन (77) और उस्मान ख्वाजा (71) ने शानदार पारियां खेलीं। इसके बाद श्रीलंका की दूसरी पारी 113 पर ही समाप्त हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और लियोन ने चार-चार विकेट लिए।

दूसरी पारी में श्रीलंका के विकेट अजीबो-गरीब ढंग से गिर रहे थे। मैच में करुणारत्ने ने अच्छी पकड़ बना रखी थी और चार चौके लगाकर 23 रन पर थे लेकिन लियोन ने उन्हें ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया। इसके बाद कोई भी खिलाड़ी 15 रन भी बना नहीं पाया। 6 खिलाड़ी 10 रन के अंदर ही सिमट गए।

 

 

Test cricket Sri Lanka Angelo Matthews Sri Lanka vs Australia 2022