Advertisment

SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने 20 साल में पहली बार सबसे तेज टेस्ट मैच जीतकर रिकॉर्ड बनाया

ऑस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1 जुलाई को पहली टेस्ट मैच श्रीलंका से जीतकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Australia cricket team. (Photo Source: Twitter)

Australia cricket team. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1 जुलाई को पहली टेस्ट मैच श्रीलंका से जीतकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 10 विकेट से जीता और टीम के स्पिनर गेंदबाजों ने अपनी धाकड़ गेंदबाजी से सामने वाली टीम को धारासही कर दिया। श्रीलंकाई टीम को पहले टेस्ट मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के ऑल राउंडर एंजेलो मैथ्यूज 1 जुलाई को कोविड पॉजिटिव होने के कारण पहले टेस्ट से बाहर होना पड़ा और उनके बदले ओशादा फर्नांडो को जगह दी गई है।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया का धमाकेदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले टेस्ट में खेल के हर डिपार्टमेंट में मेजबान श्रीलंका को पटखनी दे दी। चाहे टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी हो या फास्ट और स्पिन गेंदबाजी, कंगारू मैदान पर खेल के हर हिस्से में श्रीलंका पर भारी पड़े। हालांकि श्रीलंका ने इस मैच में पारी की हार से खुद को बचा लिया लेकिन उन्हें जो शिकस्त मिली वह उससे कम शर्मनाक नहीं थी।

पहले टेस्ट का स्कोरकार्ड 

श्रीलंका के गाले स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका पर जीत दर्ज कर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए तीसरे दिन यानि 1 जुलाई को पांच रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने चार गेंदों में ही हासिल कर लिया और 20 सालों में सबसे जल्दी टेस्ट जीतने वाली टीम बनी।

Advertisment

श्रीलंका की दूसरी पारी 113 पर ही समाप्त हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और लियोन ने चार-चार विकेट लिए। दूसरी पारी में श्रीलंका के करुणारत्ने ने अच्छी पकड़ बना रखी थी और चार चौके लगाकर 23 रन पर थे लेकिन लियोन नाम के तूफान ने उन्हें ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया। श्रीलंका का कोई भी खिलाड़ी 15 रन भी बना नहीं पाया। उनके 6 खिलाड़ी 10 रन के अंदर ही सिमट गए।

ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन तूफान की तरह आए और पूरी श्रीलंका टीम को एक के बाद एक करके वापस भेज दिया। लियोन ने 11 ओवरों में 31 रन देकर 4 विकेट झटके। सत्र के अंत में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और ख्वाजा आए, और केवल चार गेंदों में 5 रन का लक्ष्य पूरा हो गया। वार्नर ने रमेश मेंडिस की आखिरी दो गेंदों में से एक चौका और एक छक्का लगाया और मैच को एकदम जल्दी जीतकर एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। ग्रीन को पहली पारी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टेबल के टॉप में ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 पर हैं और साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान पर बैठी है।

Test cricket Australia General News Sri Lanka vs Australia 2022