SL vs AUS : दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 39 रनों से हराया

दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 39 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sri Lanka

Photo Credit ( Twitter/SLCB)

गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 39 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली। पहली पारी में श्रीलंका से 190 रनों से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी केवल 151 रन पर सिमट गई, जिसमें श्रीलंकाई स्पिनर्स की अहम भूमिका रही। दिनेश चांदीमल ने श्रीलंका के लिए शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद रहते हुए दोहरा शतक जड़ा।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 364 रन बनाए, जिसमें स्टीव स्मिथ ने नाबाद 145 और मार्नस लाबुशेन ने 104 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में श्रीलंका ने चांदीमल के नाबाद 206 रनों की बदौलत 554 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया पर 190 रनों की बढ़त बनाई।

चौथे दिन दिनेश चांदीमल ने जड़ा करियर का पहला दोहरा शतक

तीसरे दिन शतकीय पारी खेलकर नाबाद रहने वाले बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने चौथे दिन अपने करियर का पहला दोहरा शतक बनाया। श्रीलंका के एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन चांदीमल ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा। उन्होंने नाबाद 206 रन बनाए। श्रीलंका की पूरी टीम 554 रनों बनाकर ऑलआउट हो गई।

जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। हालांकि, 10 रन बाद ही ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा। विकेट गिरने का सिलसिला यही नहीं रुका और देखते ही देखते 117 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट गंवा दिए। पहली पारी में शतक बनाने वाले स्मिथ दूसरी पारी में शून्य पर आउट हुए।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 151 रन पर ढेर

श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की एक न चली और पूरी टीम 41 ओवर में 151 रन पर ढेर हो गई। आलम ये रहा कि मार्नस लाबुशेन (32) सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 29 और डेविड वॉर्नर ने 24 रन बनाए। इस प्रकार श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 39 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।

Cricket News General News DInesh Chandimal Australia Test cricket Sri Lanka Sri Lanka vs Australia 2022