ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले फिटनेस हासिल कर ली है और उनका पहले टेस्ट में खेलना तय है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर यह है कि गाले में होने वाले पहले टेस्ट से पहले स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क को नेट सत्र से गुजरना पड़ेगा। चोटिल होने के कारण वह टीम से बाहर थे, इसलिए यह देखना जरूरी होगा कि टेस्ट मैच में गेंदबाजी करने से उनकी उंगली को ज्यादा नुकसान न हो।
बता दें कि अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में स्टार्क की कमी ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ सकती है, इसलिए टीम इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहेगी।
कैसा रहा ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका दौरा
मेजबान टीम ने दौरे के शुरुआत में श्रीलंका को टी-20 सीरीज में हराया था। इसके बाद वह इसी फॉर्म को लेकर वनडे सीरीज में उतरें, लेकिन वहां परिस्थितियां ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध साबित हुई और ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों में सिर्फ 2 मैच ही जीते। श्रीलंका ने इस सीरीज को 3-2 से जीत लिया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को मैच के अंत में जिस तरह का प्यार श्रीलंका के दर्शकों द्वारा मिला, उससे इस हार का दुख कम जरूर हुआ होगा। दोनों टीमों के बीच अब ऑस्ट्रेलिया 2 मैचों टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
टीम में शामिल होने की बात पर स्टीव स्मिथ ने कही ये बात
स्टीव स्मिथ अभी ही कमर की चोट से उभरे हैं और टेस्ट मैच में शामिल होने की बात पर उन्होंने कहा कि, "एकदिवसीय मैचों के मुकाबले टेस्ट मैच मेरे लिए खेलना ज्यादा आसान होगा, क्योंकि स्लिप में फील्डिंग करता हूं और मैदान में ज्यादा दौड़ने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। जितना मुश्किल एक ODI मैच खेलना होता है उससे आसान मेरे लिए यह टेस्ट मैच होगा। क्योंकि यहां मुझे ज्यादा दौड़ भाग करने की जरूरत नहीं जिससे मेरी चोट को फिर से उभरने का मौका नही मिलेगा।"
स्टार्क से बातचीत पर उन्होंने अपनी चोट को लेकर कहा कि, "अगर ट्रेनिंग के दौरान मेरी चोट फिर से बढ़ने लगी तो मैं नहीं खेलूंगा।"
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से ग्लेन मैक्सवेल को ट्रेविस हेड की जगह टीम में शामिल किया गया है। मैक्सवेल लगभग 5 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करेंगे।