Advertisment

SL vs AUS: स्टीव स्मिथ का पहले टेस्ट में खेलना तय, मिचेल स्टार्क को लेकर अभी भी संदेह

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले फिटनेस हासिल कर ली है और पहले टेस्ट में उनका खेलना तय है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Steve Smith

Steve Smith ( Image Credit: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले फिटनेस हासिल कर ली है और उनका पहले टेस्ट में खेलना तय है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर यह है कि गाले में होने वाले पहले टेस्ट से पहले स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क को नेट सत्र से गुजरना पड़ेगा। चोटिल होने के कारण वह टीम से बाहर थे, इसलिए यह देखना जरूरी होगा कि टेस्ट मैच में गेंदबाजी करने से उनकी उंगली को ज्यादा नुकसान न हो।

Advertisment

बता दें कि अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में स्टार्क की कमी ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ सकती है, इसलिए टीम इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहेगी।

कैसा रहा ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका दौरा

मेजबान टीम ने दौरे के शुरुआत में श्रीलंका को टी-20 सीरीज में हराया था। इसके बाद वह इसी फॉर्म को लेकर वनडे सीरीज में उतरें, लेकिन वहां परिस्थितियां ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध साबित हुई और ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों में सिर्फ 2 मैच ही जीते। श्रीलंका ने इस सीरीज को 3-2 से जीत लिया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को मैच के अंत में जिस तरह का प्यार श्रीलंका के दर्शकों द्वारा मिला, उससे इस हार का दुख कम जरूर हुआ होगा। दोनों टीमों के बीच अब ऑस्ट्रेलिया 2 मैचों टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

Advertisment

टीम में शामिल होने की बात पर स्टीव स्मिथ ने कही ये बात 

स्टीव स्मिथ अभी ही कमर की चोट से उभरे हैं और टेस्ट मैच में शामिल होने की बात पर उन्होंने कहा कि, "एकदिवसीय मैचों के मुकाबले टेस्ट मैच मेरे लिए खेलना ज्यादा आसान होगा, क्योंकि स्लिप में फील्डिंग करता हूं और मैदान में ज्यादा दौड़ने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। जितना मुश्किल एक ODI मैच खेलना होता है उससे आसान मेरे लिए यह टेस्ट मैच होगा। क्योंकि यहां मुझे ज्यादा दौड़ भाग करने की जरूरत नहीं जिससे मेरी चोट को फिर से उभरने का मौका नही मिलेगा।"

स्टार्क से बातचीत पर उन्होंने अपनी चोट को लेकर कहा कि, "अगर ट्रेनिंग के दौरान मेरी चोट फिर से बढ़ने लगी तो मैं नहीं खेलूंगा।"

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के तरफ से ग्लेन मैक्सवेल को ट्रेविस हेड की जगह टीम में शामिल किया गया है। मैक्सवेल लगभग 5 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करेंगे।

Test cricket Australia Cricket News General News Sri Lanka Steve Smith Glenn Maxwell Mitchell Starc